ऋषिकेश: मायाकुंड में त्रिवेणी घाट के पास दूसरी मंजिल पर बने एक कैफे में अचानक आग लग गई. घटना में कैफे के अंदर रखा कीमती सामान जलकर राख हो गया. सुबह करीब 5 बजे लगी आग की घटना से आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मची रही. तेज हवा के चलने से आग तेजी से फैली. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि आग दूसरे घरों तक नहीं पहुंची. जिससे जान-माल का नुकसान होने से बच गया.
घटना में एक पेड़ भी आग की चपेट में आकर जल गया. आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. फायर ब्रिगेड के अधिकारी आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं. प्रथम दृष्टया में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगना प्रतीत हो रहा है.
पढ़ें: रात भर धधकता रहा जंगल, वन विभाग और फायर ब्रिगेड के छूटे पसीने
फायर कार्यालय के प्रभारी सुनील रावत ने बताया कि आग बुझाने में दो टैंकर का प्रयोग किया गया. रात से बिगड़े मौसम के दौरान चल रही तेज हवा की वजह से आग पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी.गनीमत यह रही कि आग आसपास के घरों तक नहीं पहुंची. दूसरी मंजिल पर बने कैफे में लकड़ी और घास का इस्तेमाल किया गया था. जिसकी वजह से मिनटों में ही कैफे जलकर राख हो गया.