मसूरी: बीते देर रात मसूरी में एक होटल की तीसरी मंजिल के स्टोर रूम में अचानक आग लग गई. जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. आग लगने की सूचना पर मसूरी पुलिस व फायर सर्विस मौके पर पहुंची. वहीं आग पर करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया. होटल में फायर सुरक्षा को लेकर कोई इंतजाम ना होने के कारण भी फायर सर्विस कर्मियों और पुलिस के जवानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
होटल तक पहुंचने का रास्ता सकरा: बताया जा रहा है कि माल रोड रोपवे के पास मसूरी वैली व्यू होटल की तीसरी मंजिल पर स्टोर रूम पर अचानक आग लग गई. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. आग लगने से स्टोर रूम पर रखे रजाई-गद्दे और अन्य सामान जलकर राख हो गया. फायर सर्विस प्रभारी हर्षमणि भट्ट के नेतृत्व में कर्मी 3 फायर टेंडर के साथ मौके पर पहुंचे. लेकिन होटल में जाने का रास्ता सकरा होने के कारण फायर सर्विस कर्मियों को घटनास्थल तक पहुंचने में खासी मशक्कत करनी पड़ी. जिसके बाद करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक स्टोर रूम में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया था.
पढ़ें-देहरादून के त्यूणी में सिलेंडर फटने से घर में लगी आग, चार बच्चों की जलकर मौत, मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, मुआवजे की घोषणा
फायर ब्रिगेड को तय करनी पड़ी अतिरिक्त दूरी: वहीं दूसरी ओर माल रोड क्षतिग्रस्त होने के कारण फायर ब्रिगेड को 1 किलोमीटर के सफर की जगह 6 किलोमीटर घूमकर मसूरी पेट्रोल पंप होते हुए घटनास्थल पहुंचना पड़ा. अगर माल रोड क्षतिग्रस्त ना होती तो शायद आग से होने वाला नुकसान कम होता. मसूरी फायर सर्विस प्रभारी हर्षमणि भट्ट ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही टीम तत्काल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया.उन्होंने कहा कि होटल में जाने का रास्ता काफी सकरा था और जिस जगह आग लगी थी वह सबसे ऊपरी मंजिल पर थी. ऊपरी मंजिल तक पहुंचना काफी मुश्किल था.
पढ़ें-नंदप्रयाग में मानसिक विक्षिप्त ने ठंड से बचने को जलाई आग, कई दुकानें जलकर हुईं खाक
शार्ट सर्किट बताई जा रही वजह: कहा कि वो फायर सर्विस कर्मियों के साथ दूसरे रास्ते से होटल के ऊपर चढ़े और खिड़की के शीशे तोड़ कर का पानी के पाइप जाने की जगह बनाई. तब जाकर आग पर पानी की बौछारें की गई, जिससे आग पर काबू पाया गया. हर्षमणि भट्ट ने कहा कि होटल स्वामी द्वारा सुरक्षा के मानकों को लेकर कोई ठोस इंतजाम नहीं किए गए थे. वहीं प्रथम दृष्टया में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट प्रतीत हो रहा है. कहा कि जल्द आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी और होटल स्वामी के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम ना किए जाने को लेकर भी कार्रवाई की जाएगी. इस मौके पर मसूरी पुलिस एसएसआई गुमान सिंह नेगी के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई. बताया जा रहा है कि होटल में कुल 20 कमरे हैं, घटना के समय होटल में 8 कमरे में यात्री ठहरे हुए थे. साथ ही होटल का स्टाफ उस समय मौजूद था.