मसूरीः दीपावली पर आपकी खुशियों मे खलल ना पड़े इसके लिए दमकल विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है. जिसको लेकर दमकल विभाग ने मुख्य लाइब्रेरी और घंटाघर चौक पर दमकल की गाड़ियां तैनात की है. वहीं, मसूरी की संकरी सड़कों को देखते हुए दमकल विभाग की मोटरसाइकिल भी तैनात की गई है.
दमकल विभाग के इंचार्ज खुशपाल सिंह ने बताया कि अक्सर देखा गया है कि दीपावली पर पटाखे जलाते समय बरती गई लापरवाही हादसों की वजह बन जाती है. थोड़ी सी सावधानी इन हादसों को टाल सकती है. उन्होंने बताया कि मसूरी में पटाखों की दुकानों पर विशेष नजर रखी जा रही है. भारी भरकम पटाखों के इस्तेमाल पर पूरी तरीके से पाबंदी है. जिससे पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सके.
ये भी पढ़ेंःनेपाल के रास्ते उत्तराखंड में घुसपैठ कर सकते हैं आतंकी, जारी हुआ हाईअलर्ट
खुशहाल सिंह ने बताया कि इस साल मसूरी में 30 लोगों को मानकों के अनुरूप पटाखों की दुकानें लगाने की अनुमति दी गई है. इस मौके पर उन्होंने लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं देने के साथ ही आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की.