देहरादून: रायपुर विधानसभा सीट पर भाजपा और कांग्रेस के बीच जंग बेहद दिलचस्प हो गई है. इस सीट पर कांग्रेस के हीरा सिंह बिष्ट और भाजपा के उमेश शर्मा काऊ आमने-सामने हैं. हालांकि, आज आम आदमी पार्टी के भूपेंद्र फरासी को तोड़कर कांग्रेस के हीरा सिंह बिष्ट ने बड़ी कामयाबी हासिल की है.
रायपुर विधानसभा सीट पर विधायक उमेश शर्मा काऊ के खिलाफ कांग्रेस से चुनाव लड़ने वाले पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट ने आज बड़ी कामयाबी हासिल की है. हीरा सिंह बिष्ट ने अजबपुर कलां के पूर्व प्रधान और आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र फरासी को कांग्रेस में शामिल कर लिया. बता दें कि अजबपुर क्षेत्र में भूपेंद्र फरासी की अच्छी पकड़ है और हीरा सिंह बिष्ट ने उन्हें कांग्रेस में शामिल करवा कर इस क्षेत्र में काफी मजबूत कड़ी को अपने साथ जोड़ लिया है.
ये भी पढ़ें: जबरदस्त गुस्से में हरक, 'कांग्रेस में रहते लाखों को दी नौकरी, BJP में किसी को चपरासी तक न लगवा पाया'
इस तरह रायपुर विधानसभा में अब कांग्रेस और भाजपा के बीच मुकाबला और भी कड़ा हो गया है. बता दें कि इस सीट पर पहले ही भाजपा के प्रत्याशी और विधायक उमेश शर्मा काऊ के खिलाफ पार्टी के ही कई संगठन से जुड़े लोग आवाज बुलंद करते रहे हैं. ऐसे में पार्टी से ही खिलाफत झेल रहे उमेश शर्मा काऊ को हीरा सिंह बिष्ट मजबूत टक्कर दे रहे हैं. रायपुर विधानसभा सीट पर हीरा सिंह बिष्ट को दूसरे कई संगठनों की तरफ से भी समर्थन मिल रहा है.