डोइवाला: अपने दो मासूम बच्चों को मौत के घाट उतारने और पत्नी व बेटी की हत्या की कोशिश करने के आरोप में राम सिंह उर्फ मान सिंह को डोइवाला कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने मंगलवार को इस वारदात को अजाम दिया था. आरोपी को हिमालयन हॉस्पिटल जॉलीग्रांट में भर्ती कराया गाय था. राम सिंह के साले ने उसके खिलाफ डोइवाला कोतवाली में हत्या समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था.
बता दें कि बीते मंगलवार को नागल ज्वालापुर ग्राम सभा के मेहरा बस्ती में उस समय सनसनी फैल गई थी. जब राम सिंह ने अपने पूरे परिवार पर लाठी से हमला करके जान से मारने की कोशिश की थी. इस हमले में राम सिंह के दो बच्चों विनय और मुस्कान की मौके पर ही मौत हो गई थी. जबकि उसकी बड़ी बेटी भूमिका और रानी देवी गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इसके बाद उसने पंखे से लटकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी. लेकिन तभी पड़ोसियों ने उसे देख लिया था.
पढ़ें- वन्य जीवों के प्रजनन के चलते वन विभाग ने जारी एडवाइजरी, जंगल में जाने पर लगाई रोक
मामले की सूचना मिलते ही डोइवाला पुलिस भी मौके पर पहुंची गई थी. जिसके बाद पुलिस ने राम सिंह, उसकी पत्नी रानी देवी व बेटी भूमिका को गंभीर हालत में हिमालयन हॉस्पिटल में भर्ती कराया था. गुरुवार को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद राम सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
डोइवाला कोतवाल राकेश गुसाईं ने बताया कि आरोपी राम सिंह ने अपना जुर्म कबूल किया है. उसने पुलिस को बताया है कि आर्थिक तंगी के चलते उसने अपने पूरे परिवार को खत्म करने की कोशिश की थी. जब उसे लगा कि सभी मर गए हैं उसके बाद उसने पंखे से लटकर आत्महत्या करने को कोशिश की, लेकिन तभी पड़ोसियों ने उसे देख लिया और उसे पंखे से उतारकर हॉस्पिटल में भर्ती कराया.
पढ़ें- वारंटियों के खिलाफ पुलिस ने चलाया अभियान, 3 महिलाओं समेत 16 लोग गिरफ्तार
डोइवाला कोतवाल गुसाईं ने बताया कि रानी देवी के भाई रजनीश ने राम सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. रानी और भूमिका की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.