देहरादून: कांग्रेस पार्टी आगामी 31 अक्टूबर को इंदिरा गांधी के शहादत दिवस किसान अधिकार दिवस के रूप में मनाने जा रही है. कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी का शहादत दिवस और लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को कांग्रेस पूरे प्रदेश में किसान अधिकार दिवस के रूप में मनाएगी.
पढ़ें: देहरादून: पूर्ति विभाग में चावल की सप्लाई ठप, 2 महीने से नहीं हुआ वितरण
बता दें कि, 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी का शहादत दिवस है. ऐसे में पार्टी ने राज्य के तमाम जिला कांग्रेस इकाई को इसी दिन किसानों की मांगों को लेकर जिला मुख्यालयों पर धरना और सत्याग्रह आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं. इसी कार्यक्रम के तहत कल 31 अक्टूबर को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में सुबह 11 बजे देहरादून के गांधी पार्क में किसान अधिकार दिवस मनाया जाएगा.
प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने भाजपा सरकार पर किसानों की अनदेखी किए जाने के भी आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को अपनी किसान विरोधी नीतियों को वापस लेना होगा. उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार किसानों पर ढहाए जा रे जुल्मों, किसानों के खिलाफ लाए गए तीन काले कानूनों और उन्हें गुलाम बनाने की साजिश के खिलाफ कांग्रेस सत्याग्रह करके अपना विरोध दर्ज कराएगी.