विकासनगर: केंद्र सरकार किसानों की आय दोगुना करने का दावा करती है, लेकिन पंजिटिलानी सहकारी समिति के अधिकारी सरकार के दावों को पलीता लगाने का काम कर रहे हैं. कालसी ब्लॉक की सहकारी समिति पंजिटिलानी में दो साल से किसानों को खाद नहीं मिलने से किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिससे किसानों में सरकार और समिति के खिलाफ रोष है. किसानों का कहना है अगर किसानों की समस्याओं का जल्द निवारण नहीं किया गया तो किसान आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.
इस मामले में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान सुरेंद्र शर्मा ने समिति अध्यक्ष दर्शन सिंह के साथ शिकायती पत्र सहकारिता एडीओ कालसी को सौंपा है. जिसमें उन्होंने लापरवाह सचिव को शीघ्र समिति से हटाने व किसानों को तत्काल खाद उपलब्ध कराने की मांग की है.
इस मामले में सहकारी समिति पंजिटिलानी के सचिव बलवीर सिंह चौहान ने खुद का बचाव करते हुए कहा है कि वो लंबे समय से लाइसेंस रिन्यू करने को अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं लेकिन समिति का लाइसेंस रिन्यू नहीं हो पाया. इसलिए किसानों को परेशानी हो रही है.
पढ़ें- अनशन पर बैठे हरदा पर सीएम का पलटवार, कहा- लोगों को बरगलाना नहीं चाहिए
सरकारी तंत्र में लगी लापरवाही की दीमक गरीबों और जरूरतमंदों को सरकार से मिलने वाली सब्सिडी और जनहित योजनाओं को कैसे चट कर जाती है, इसका जीता जागता उदाहरण विकासनगर में देखने को मिल रहा है.