देहरादून: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन घोषित किया गया है. ऐसे में हर किसी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन लॉकडाउन की वजह से गरीबों और किसानों पर दोहरी मार पड़ रही है. खेत से लेकर मंडी तक किसानों की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है. वहीं, पूर्व सीएम हरीश रावत ने भी किसानों की समस्याओं को देखते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है.
-
आज, मैंने अपने कुछ #हरिद्वार व #ऊधमसिंहनगर के दोस्तों से गेहूँ, गन्ना, टमाटर, सरसों आदि फसलों के सम्बंध में वार्ता की। #किसानों के सम्बंध मा.#मुख्यमंत्री_उत्तराखंड, श्री #त्रिवेंद्र_सिंह_रावत जी से इस वीडियो के माध्यम से निवेदन कर रहा हूँ,इस वीडियो को आप सबके साथ साझा कर रहा हूँ। pic.twitter.com/gLXCeFt6ZD
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) April 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज, मैंने अपने कुछ #हरिद्वार व #ऊधमसिंहनगर के दोस्तों से गेहूँ, गन्ना, टमाटर, सरसों आदि फसलों के सम्बंध में वार्ता की। #किसानों के सम्बंध मा.#मुख्यमंत्री_उत्तराखंड, श्री #त्रिवेंद्र_सिंह_रावत जी से इस वीडियो के माध्यम से निवेदन कर रहा हूँ,इस वीडियो को आप सबके साथ साझा कर रहा हूँ। pic.twitter.com/gLXCeFt6ZD
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) April 7, 2020आज, मैंने अपने कुछ #हरिद्वार व #ऊधमसिंहनगर के दोस्तों से गेहूँ, गन्ना, टमाटर, सरसों आदि फसलों के सम्बंध में वार्ता की। #किसानों के सम्बंध मा.#मुख्यमंत्री_उत्तराखंड, श्री #त्रिवेंद्र_सिंह_रावत जी से इस वीडियो के माध्यम से निवेदन कर रहा हूँ,इस वीडियो को आप सबके साथ साझा कर रहा हूँ। pic.twitter.com/gLXCeFt6ZD
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) April 7, 2020
हरीश रावत ने टिट्वर पर लिखा है कि 'इस समय उत्तराखंड में किसानों के बीच से चिंताजनक समाचार आ रहे है. हजारों टन गन्ना या तो खेतों में खड़ा या फिर छिला हुआ खेतों में पड़ा है. कुछ जगहों पर गन्न केंद्र खरीद बंद करने के नोटिस चिपक गए हैं.
पढ़ें- कोरोना को स्वच्छता से मात दे रहे 'कर्म योद्धाओं' का फूल मालाओं से किया स्वागत
हरीश रावत ने राज्य सरकार पर टिप्पणी करते हुए लिखा कि उधम सिंह नगर में कभी सात चीनी मिल थी. मझोल से भी मदद मिलती है. लेकिन आज काशीपुर, गदरपुर और सितारगंज बंद हो गई है. बाजपुर और किच्छा की मशीनरी पुरानी हो चुकी है.
हरीश रावत ने कहा कि उनकी सरकार में मॉडर्नाइजेशन प्लॉन स्वीकृत कर डाईवाला, सितारगंज और बाजपुर शुगर मिल में कुछ काम शुरू करवाया था. लेकिन अब राज्य सरकार सरकारी चीनी को एक-एक करके बंद करने जा रही है और उन्हें इकबालपुर शुगर मिल को समर्पित करने जा रही है. हरीश रावत में ऐसे में चिंता जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें डर है कि अगला साल गन्ना किसानों से लिए और भी परेशानियों भरा होगा.