ETV Bharat / state

Budget 2021: वरिष्ठ स्तंभकार डॉ. सुशील कुमार सिंह बोले- जनता के हाथ कुछ नहीं लगेगा - Opinion on Budget

त्रिवेंद्र सरकार के वित्तीय वर्ष 2021- 22 के बजट को लेकर वरिष्ठ स्तंभकार डॉ. सुशील कुमार सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि सरकार ने युवाओं के साथ ही किसानों और प्रदेश के हर नागरिक को लुभाने का पूरा प्रयास किया है.

Uttarakhand Budget 2021
Uttarakhand Budget 2021
author img

By

Published : Mar 4, 2021, 10:15 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की ओर से गुरुवार को गैरसैंण के भराड़ीसैण स्थित विधान भवन में वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट पेश किया गया. इस वित्तीय वर्ष के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की ओर से 57 हजार 400 करोड़ से ज्यादा का बजट पेश किया गया. जिसमें सरकार ने युवाओं के साथ ही किसानों और प्रदेश के हर नागरिक को लुभाने का पूरा प्रयास किया है लेकिन बड़ा सवाल यह है कि आखिर वास्तव में यह बजट जनता के लिए कैसा है.

बजट पर वरिष्ठ स्तंभकार डॉ सुशील कुमार सिंह की राय

पहाड़ी प्रदेश उत्तराखंड की जनता के लिए त्रिवेंद्र सिंह रावत का 57 हजार करोड़ का यह बजट किस तरह का है. इस बात को बेहतर तरह से समझने के लिए ईटीवी भारत ने देहरादून के जाने-माने वरिष्ठ स्तंभकार डॉ. सुशील कुमार सिंह से खास बातचीत की. डॉ. सुशील कुमार ने इस बजट को साल 2022 में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया बजट करार दिया है, जो दिखने में तो बेहद ही लुभावना है लेकिन वास्तव में जनता के हाथ इस बजट से बहुत कुछ नहीं लगने वाला.

सुशील कुमार कहते हैं कि सरकार 57 हजार करोड़ से ज्यादा का बजट तो जरूर ले आई है, लेकिन इस बजट से ही सरकार को कुछ ऐसे खर्च है, जिन्हें टाला नहीं जा सकता. उदाहरण के तौर पर इस बजट से सरकार को 16 हजार करोड़ रुपये कर्मचारियों के वेतन में खर्च होंगे. वहीं, 64 सौ करोड़ की धनराशि प्रदेश के सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पेंशन में खर्च होनी है.

ऐसे में आकलन करें तो 57 हजार करोड़ के बजट से 29 हजार करोड़ का बजट इन सभी खर्चों को पूरा करने में चला जाएगा. ऐसे में जनता के सरोकारों के लिए कार्य करने के लिए सरकार के पास महज 18 से 19 हजार करोड़ की ही धनराशि शेष रह जाती है, जिसे सरकार विभिन्न विकास कार्यों में इस्तेमाल करेगी, जिसमें शिक्षा स्वास्थ्य महिला एवं बाल कल्याण, खेल और पर्यटन क्षेत्र शामिल है.

पढ़ें- शिक्षा, खेल और युवा कल्याण संस्कृति के लिए 9450 करोड़ का बजट, देखिए विभागवार ब्योरा

डॉ. सुशील कुमार इस बात की सराहना करते हैं कि सरकार पिछले साल के लगभग 55 हजार करोड़ के बजट के मुकाबले इस बार और बेहतर बजट लेकर आई है. लेकिन सरकार के लिए यह जरूरी है कि अपने सभी अनिवार्य खर्चों को पूरा करने के बाद जो शेष बजट की रकम उसके पास बचती है, उसका वह सही तरह से जनता के लिए सदुपयोग करे अन्यथा यह बजट सिर्फ देखने और सुनने में ही लुभावना साबित होगा धरातल पर नहीं.

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की ओर से गुरुवार को गैरसैंण के भराड़ीसैण स्थित विधान भवन में वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट पेश किया गया. इस वित्तीय वर्ष के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की ओर से 57 हजार 400 करोड़ से ज्यादा का बजट पेश किया गया. जिसमें सरकार ने युवाओं के साथ ही किसानों और प्रदेश के हर नागरिक को लुभाने का पूरा प्रयास किया है लेकिन बड़ा सवाल यह है कि आखिर वास्तव में यह बजट जनता के लिए कैसा है.

बजट पर वरिष्ठ स्तंभकार डॉ सुशील कुमार सिंह की राय

पहाड़ी प्रदेश उत्तराखंड की जनता के लिए त्रिवेंद्र सिंह रावत का 57 हजार करोड़ का यह बजट किस तरह का है. इस बात को बेहतर तरह से समझने के लिए ईटीवी भारत ने देहरादून के जाने-माने वरिष्ठ स्तंभकार डॉ. सुशील कुमार सिंह से खास बातचीत की. डॉ. सुशील कुमार ने इस बजट को साल 2022 में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया बजट करार दिया है, जो दिखने में तो बेहद ही लुभावना है लेकिन वास्तव में जनता के हाथ इस बजट से बहुत कुछ नहीं लगने वाला.

सुशील कुमार कहते हैं कि सरकार 57 हजार करोड़ से ज्यादा का बजट तो जरूर ले आई है, लेकिन इस बजट से ही सरकार को कुछ ऐसे खर्च है, जिन्हें टाला नहीं जा सकता. उदाहरण के तौर पर इस बजट से सरकार को 16 हजार करोड़ रुपये कर्मचारियों के वेतन में खर्च होंगे. वहीं, 64 सौ करोड़ की धनराशि प्रदेश के सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पेंशन में खर्च होनी है.

ऐसे में आकलन करें तो 57 हजार करोड़ के बजट से 29 हजार करोड़ का बजट इन सभी खर्चों को पूरा करने में चला जाएगा. ऐसे में जनता के सरोकारों के लिए कार्य करने के लिए सरकार के पास महज 18 से 19 हजार करोड़ की ही धनराशि शेष रह जाती है, जिसे सरकार विभिन्न विकास कार्यों में इस्तेमाल करेगी, जिसमें शिक्षा स्वास्थ्य महिला एवं बाल कल्याण, खेल और पर्यटन क्षेत्र शामिल है.

पढ़ें- शिक्षा, खेल और युवा कल्याण संस्कृति के लिए 9450 करोड़ का बजट, देखिए विभागवार ब्योरा

डॉ. सुशील कुमार इस बात की सराहना करते हैं कि सरकार पिछले साल के लगभग 55 हजार करोड़ के बजट के मुकाबले इस बार और बेहतर बजट लेकर आई है. लेकिन सरकार के लिए यह जरूरी है कि अपने सभी अनिवार्य खर्चों को पूरा करने के बाद जो शेष बजट की रकम उसके पास बचती है, उसका वह सही तरह से जनता के लिए सदुपयोग करे अन्यथा यह बजट सिर्फ देखने और सुनने में ही लुभावना साबित होगा धरातल पर नहीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.