ऋषिकेश: रायवाला क्षेत्र में एक रिसोर्ट में अवैध बार संचालित किया जा रहा था, लेकिन इसकी भनक न तो लोकल पुलिस को लगी और न ही स्थानीय आबकारी अधिकारियों को. आबकारी विभाग की ही प्रवर्तन टीम की औचक छापेमारी में इस अवैध बार का पता चला. तलाशी में टीम को रिजॉर्ट से करीब डेढ़ लाख रुपए की शराब बरामद हुई.
आबकारी विभाग के अधिकारी मनोज उपाध्याय के मुताबिक उन्हें मुखबिर से रायवाला स्थित एक रिसोर्ट में अवैध रूप से बार संचालित किए जाने की सूचना मिली थी. जिसपर उन्होंने टीम के साथ मौके पर छापा मारा. इस दौरान रिजॉर्ट से भारी मात्रा में विभिन्न ब्रांड की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई.
पढ़ें- हेली सेवाओं में टिकटों की कालाबाजारी पर यूकाडा सख्त, स्पेशल सेल गठित
जिनकी कीमत तकरीबन डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है. उन्होंने बताया कि रिजॉर्ट संचालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है.रायवाला में प्रवर्तन अधिकारियों के इस छापेमारी के बाद शराब तस्करों में खलबली मची हुई है.