ETV Bharat / state

ऋषिकेश में 12 पेटी अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार, हल्द्वानी में 10 लाख की स्मैक के साथ दो तस्कर अरेस्ट

ऋषिकेश में आबकारी विभाग ने 12 पेटी अवैध शराब पकड़ी है. मामले में एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, हल्द्वानी में भी दो स्मैक तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. जिनके खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

author img

By

Published : May 4, 2023, 12:25 PM IST

Etv Bharat
ऋषिकेश में 12 पेटी शराब के साथ एक गिरफ्तार

ऋषिकेश/हल्द्वानी: प्रदेश में नशे के खिलाफ मित्र पुलिस लगातार एक्शन में है. हर दिन अभियान चलाकर नशा तस्करों पर नकेल कसी जा रही है. इसी कड़ी में ऋषिकेश में 12 पेटी अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, हल्द्वानी में शॉर्टकट से जल्दी धनवान बनने के लालच में स्मैक तस्करी करने वाले दो तस्करों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से 10 लाख की स्मैक बरामद की गई है.

ऋषिकेश में 12 पेटी अवैध शराब बरामद: आबकारी विभाग की टीम ने रोडवेज बस स्टैंड के निकट एक कार से 12 पेटी शराब पकड़ी है. शराब तस्करी करने के आरोप में टीम ने कार चालक को गिरफ्तार किया है. जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. आबकारी विभाग की टीम ने आरोपी को न्यायालय में पेश करने के लिए भेज दिया है. तस्करी में इस्तेमाल कार को भी कब्जे में लेकर सीज कर दिया है.

आबकारी विभाग की टीम के मुताबिक बीती देर रात मुखबिर ने सूचना दी कि एक कार ऋषिकेश में शराब तस्करी करने के लिए पहुंच रही है. सूचना के आधार पर आबकारी विभाग की टीम ने रोडवेज बस स्टैंड के निकट वाहनों की चेकिंग की. इस दौरान मुखबिर के द्वारा बताई गई कार को आबकारी विभाग की टीम ने चेकिंग के लिए रोका. कार की तलाशी लेने पर आबकारी विभाग की टीम को 12 पेटी शराब बरामद हुई. आबकारी विभाग की इंस्पेक्टर प्रेरणा बिष्ट ने बताया शराब तस्करी करने के आरोप में ड्राइवर को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान अनिकेत निवासी सहारनपुर के रूप में हुई है. शराब कहां पर सप्लाई की जानी थी इस बारे में अभी जानकारी जुटाई जा रही है.
पढ़ें- एक दिन के ब्रेक के बाद फिर शुरू हुई केदारनाथ यात्रा, सीमित संख्या में भेजे जा रहे श्रद्धालु

हल्द्वानी में दो स्मैक तस्कर गिरफ्तार: हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने स्मैक तस्करी का बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने 85 ग्राम स्मैक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई स्मैक की कीमत 10 लाख के आसपास बताई जा रही है. एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने बताया कि दो अलग-अलग मामलों में दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. मंडी पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान बरेली रोड विद्या पुष्प अकेडमी के पास एक युवक की रोक कर जब तलाशी ली, तो युवक के पास से 68 ग्राम स्मैक बरामद की गई. पूछताछ में युवक ने बताया कि वो हसीब पुत्र सलीम अहमद निवासी उत्तर प्रदेश बरेली का रहने वाला है. हल्द्वानी में रहकर टीवी एलईडी रिपेयरिंग करने का काम करता है. अधिक पैसे कमाने के लालच में स्मैक को बरेली से लाकर बेचने का काम करता है. दूसरा मामला वनभूलपुरा थाने का है, जहां, पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से 17 ग्राम स्मैक बरामद की है.

ऋषिकेश/हल्द्वानी: प्रदेश में नशे के खिलाफ मित्र पुलिस लगातार एक्शन में है. हर दिन अभियान चलाकर नशा तस्करों पर नकेल कसी जा रही है. इसी कड़ी में ऋषिकेश में 12 पेटी अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, हल्द्वानी में शॉर्टकट से जल्दी धनवान बनने के लालच में स्मैक तस्करी करने वाले दो तस्करों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से 10 लाख की स्मैक बरामद की गई है.

ऋषिकेश में 12 पेटी अवैध शराब बरामद: आबकारी विभाग की टीम ने रोडवेज बस स्टैंड के निकट एक कार से 12 पेटी शराब पकड़ी है. शराब तस्करी करने के आरोप में टीम ने कार चालक को गिरफ्तार किया है. जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. आबकारी विभाग की टीम ने आरोपी को न्यायालय में पेश करने के लिए भेज दिया है. तस्करी में इस्तेमाल कार को भी कब्जे में लेकर सीज कर दिया है.

आबकारी विभाग की टीम के मुताबिक बीती देर रात मुखबिर ने सूचना दी कि एक कार ऋषिकेश में शराब तस्करी करने के लिए पहुंच रही है. सूचना के आधार पर आबकारी विभाग की टीम ने रोडवेज बस स्टैंड के निकट वाहनों की चेकिंग की. इस दौरान मुखबिर के द्वारा बताई गई कार को आबकारी विभाग की टीम ने चेकिंग के लिए रोका. कार की तलाशी लेने पर आबकारी विभाग की टीम को 12 पेटी शराब बरामद हुई. आबकारी विभाग की इंस्पेक्टर प्रेरणा बिष्ट ने बताया शराब तस्करी करने के आरोप में ड्राइवर को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान अनिकेत निवासी सहारनपुर के रूप में हुई है. शराब कहां पर सप्लाई की जानी थी इस बारे में अभी जानकारी जुटाई जा रही है.
पढ़ें- एक दिन के ब्रेक के बाद फिर शुरू हुई केदारनाथ यात्रा, सीमित संख्या में भेजे जा रहे श्रद्धालु

हल्द्वानी में दो स्मैक तस्कर गिरफ्तार: हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने स्मैक तस्करी का बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने 85 ग्राम स्मैक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई स्मैक की कीमत 10 लाख के आसपास बताई जा रही है. एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने बताया कि दो अलग-अलग मामलों में दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. मंडी पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान बरेली रोड विद्या पुष्प अकेडमी के पास एक युवक की रोक कर जब तलाशी ली, तो युवक के पास से 68 ग्राम स्मैक बरामद की गई. पूछताछ में युवक ने बताया कि वो हसीब पुत्र सलीम अहमद निवासी उत्तर प्रदेश बरेली का रहने वाला है. हल्द्वानी में रहकर टीवी एलईडी रिपेयरिंग करने का काम करता है. अधिक पैसे कमाने के लालच में स्मैक को बरेली से लाकर बेचने का काम करता है. दूसरा मामला वनभूलपुरा थाने का है, जहां, पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से 17 ग्राम स्मैक बरामद की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.