ETV Bharat / state

AIIMS ऋषिकेश में बच्चों के लिए तैयार होगा एक्सीलेंट सेंटर, दुर्गम क्षेत्रों में ड्रोन से होगी दवाइयों की आपूर्ति - Drones will supply medicines in the inaccessible areas of Uttarakhand

प्रदेश में शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिये एम्स निदेशक ने तैयारी शुरू कर दी है. जल्द ही एम्स ऋषिकेश में बच्चों के लिए एक्सीलेंट सेंटर तैयार किया जाएगा. इसके साथ ही भविष्य में दुर्गम क्षेत्रों तक बीमार बच्चों के लिए दवाइयां पहुंचाने के लिए ड्रोन का सहारा लिया जाएगा.

excellent-center-will-be-ready-for-children-in-rishikesh-aiims
बच्चों के लिए ऋषिकेश एम्स में तैयार होगा एक्सीलेंट सेंटर
author img

By

Published : Jul 28, 2022, 4:13 PM IST

Updated : Jul 28, 2022, 5:01 PM IST

ऋषिकेश: एम्स ने पहाड़ में बच्चों की मृत्यु दर पर लगाम लगाने के लिए नई पहल शुरू की है. ऋषिकेश एम्स में बच्चों के लिए एक्सीलेंट सेंटर तैयार किया जा रहा है. इसके तहत अब एम्स में आउटरीच बच्चों का भी इलाज किया जाएगा. इसके लिए एम्स निदेशक ने शुरुआती दौर में कार्य करना भी शुरू कर दिया है.

एम्स निदेशक मीनू सिंह के अनुसार उत्तराखंड के दुर्गम और पहाड़ी क्षेत्रों के लोगों को चक्कर लगाने के जरूरत नहीं है. इसके लिए एम्स निदेशक ने एम्स में एक्सीलेंट सेंटर खोलने की ठान ली है. शुरुआती दौर में इलाज एवं दवाइयों को पहुंचाने के लिए ड्रोन के तहत कार्य करने की शुरुआत की जाएगी. यह बड़ी चुनौती है की उत्तराखंड में बच्चों की मृत्यु दर राष्ट्रीय अनुपात से अत्याधिक है. इसको समिति करने के लिए एक्सीलेंट सेंटर बनाने की पहल हुई है.

निदेशक प्रोफेसर मीनू सिंह भी स्वयं बाल श्वास तंत्र विशेषज्ञ हैं, लिहाजा उन्होंने बच्चों की इस बुनियादी समस्या को जड़ से समाप्त करने की तैयारी शुरू कर दी है. जल्द ही एम्स में बुनियादी तैयारी शुरू करने के बाद तकनीकी इंतजाम शुरू कर दिए जायेंगे.

बच्चों के लिए ऋषिकेश एम्स में तैयार होगा एक्सीलेंट सेंटर

पढे़ं-शिशु मृत्यु दर में कमी लाने और टीबी मुक्त राज्य बनाने के लिए चलाया जाएगा अभियान

गौरलतब है कि आए दिन दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों में सड़क और तकनीकी की वजह से यातायात तो दूर मरीजों को अस्पताल तक पहुंचने के लिए भारी मुश्किलों का समाना करना पड़ता है. ऐसे में अधिक दूरियों को समेटने के लिए तकनीकी का सहारा लेना अनिवार्य है. आने वाले दिनों में उत्तराखंड एक ऐसा राज्य होगा, जो ड्रोन के सहारे मरीजों को दवाई आपूर्ति करेगा.

पढे़ं- नैनीताल जू से दो बाघ अंबानी के चिड़ियाघर ट्रांसफर, कांग्रेस बोली- 'उत्तराखंड से सब ले जाओ'

एम्स निदेशक मीनू सिंह ने बताया अभी तक एम्स में उन्हीं बच्चों का इलाज किया जा रहा था, जिनका जन्म एम्स में ही हुआ हो, लेकिन अब एम्स में आउटरीच बच्चों का भी इलाज किया जाएगा. इसको लेकर ही एम्स में बच्चों के लिए एक्सीलेंट सेंटर शुरू किया जा रहा है.

ऋषिकेश: एम्स ने पहाड़ में बच्चों की मृत्यु दर पर लगाम लगाने के लिए नई पहल शुरू की है. ऋषिकेश एम्स में बच्चों के लिए एक्सीलेंट सेंटर तैयार किया जा रहा है. इसके तहत अब एम्स में आउटरीच बच्चों का भी इलाज किया जाएगा. इसके लिए एम्स निदेशक ने शुरुआती दौर में कार्य करना भी शुरू कर दिया है.

एम्स निदेशक मीनू सिंह के अनुसार उत्तराखंड के दुर्गम और पहाड़ी क्षेत्रों के लोगों को चक्कर लगाने के जरूरत नहीं है. इसके लिए एम्स निदेशक ने एम्स में एक्सीलेंट सेंटर खोलने की ठान ली है. शुरुआती दौर में इलाज एवं दवाइयों को पहुंचाने के लिए ड्रोन के तहत कार्य करने की शुरुआत की जाएगी. यह बड़ी चुनौती है की उत्तराखंड में बच्चों की मृत्यु दर राष्ट्रीय अनुपात से अत्याधिक है. इसको समिति करने के लिए एक्सीलेंट सेंटर बनाने की पहल हुई है.

निदेशक प्रोफेसर मीनू सिंह भी स्वयं बाल श्वास तंत्र विशेषज्ञ हैं, लिहाजा उन्होंने बच्चों की इस बुनियादी समस्या को जड़ से समाप्त करने की तैयारी शुरू कर दी है. जल्द ही एम्स में बुनियादी तैयारी शुरू करने के बाद तकनीकी इंतजाम शुरू कर दिए जायेंगे.

बच्चों के लिए ऋषिकेश एम्स में तैयार होगा एक्सीलेंट सेंटर

पढे़ं-शिशु मृत्यु दर में कमी लाने और टीबी मुक्त राज्य बनाने के लिए चलाया जाएगा अभियान

गौरलतब है कि आए दिन दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों में सड़क और तकनीकी की वजह से यातायात तो दूर मरीजों को अस्पताल तक पहुंचने के लिए भारी मुश्किलों का समाना करना पड़ता है. ऐसे में अधिक दूरियों को समेटने के लिए तकनीकी का सहारा लेना अनिवार्य है. आने वाले दिनों में उत्तराखंड एक ऐसा राज्य होगा, जो ड्रोन के सहारे मरीजों को दवाई आपूर्ति करेगा.

पढे़ं- नैनीताल जू से दो बाघ अंबानी के चिड़ियाघर ट्रांसफर, कांग्रेस बोली- 'उत्तराखंड से सब ले जाओ'

एम्स निदेशक मीनू सिंह ने बताया अभी तक एम्स में उन्हीं बच्चों का इलाज किया जा रहा था, जिनका जन्म एम्स में ही हुआ हो, लेकिन अब एम्स में आउटरीच बच्चों का भी इलाज किया जाएगा. इसको लेकर ही एम्स में बच्चों के लिए एक्सीलेंट सेंटर शुरू किया जा रहा है.

Last Updated : Jul 28, 2022, 5:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.