ETV Bharat / state

हरीश रावत ने आपदा प्रभावित इलाकों का लिया जायजा, बोले- सरकार की खोलेंगे पोल - CM Trivendra Singh Rawat

उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत धारचूला-मुनस्यारी के आपदा प्रभावित इलाकों के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने चौकोड़ी में पत्रकारों से रूबरू होते हुए भाजपा पर जमकर हमला बोला.

etv bharat
कांग्रेस जल्द ही भाजपा खिलाफ गांव-गांव जाकर पोल खोलों अभियान चलाएगी
author img

By

Published : Aug 10, 2020, 2:22 PM IST

Updated : Aug 10, 2020, 8:30 PM IST

देहरादून: पूर्व सीएम हरीश रावत धारचूला और मुनस्यारी में आई आपदा प्रभावित इलाकों के दौरे पर हैं. ऐसे में हरीश रावत धारचूला-मुनस्यारी आपदा प्रभावितों के लिए खासे चिंतित दिखाई दिए. उन्होंने कहा कि वे भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं कि दो दिन तक बारिश थम जाएं, ताकि उनकी धारचूला औ मुनस्यारी की यात्रा में कोई बांधा न पड़े.

पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि सीमांत क्षेत्रों के लोगों का जीवन खतरे में पड़ा हुआ हैं. उसके बावजूद सीमांत क्षेत्रों के बहादुर ना केवल हमारे दुश्मनों को आंखें दिखाते हैं, बल्कि प्रकृति से भी जूझते रहते हैं. हरीश रावत का कहना है कि मेरे ऊपर धारचूला और मुनस्यारी के लोगों की हमेशा कृपा बनी रही है, इसलिए मैं उनके दु:ख में शामिल होने जा रहा हूं. भगवान से भी प्रार्थना है कि दो दिन यानी आज और कल बारिश थम जाए, ताकि मेरी धारचूला-मुनस्यारी की यात्रा में कोई बांधा न आएं.

हरीश रावत ने आपदा प्रभावित इलाकों का लिया जायजा.

ये भी पढ़ें: आगामी विधानसभा चुनाव में त्रिवेंद्र सरकार से होगा सीधा मुकाबला: हरीश रावत

वहीं, आपदा प्रभावित क्षेत्र धारचूला मुनस्यारी के दौरे के दौरान चैाकोड़ी में पत्रकारों से रूबरु हुए. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार में आपदा में पूरी तरह से फेल होने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार के द्वारा जो मदद आपदा प्रभावित को मिलनी चाहिए थी, अभी तक नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि एक महीने से अधिक समय हो गया है. मुख्यमंत्री ने आपदा प्रभावितों का हाल चाल तक नहीं जाना.

उन्होंने कहा कि कोरोना काल में क्वारंटाइन सेंटरों में लोगों को सुविधा नहीं मिल रही है. लॉकडाउन के दौरान घर लौटे प्रवासियों को स्वरोजगार के नाम पर कोई योजना तैयार नहीं की गई है. जिसके कारण प्रवासी दर-दर भटक रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा कोरोना के नाम पर भ्रष्टाचार अपने चरम पर है.

हरदा ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा पिछले पांच महीने से अभी तक पहाड़ी जिलों में दौरे तक नहीं किए हैं. जिले में प्रभारी मंत्रियों द्वारा खानापूर्ति कर बैठक की जा रही है. चार वर्ष पूरे होने पर सरकार कैबिनेट के पदों को नही भर पा रही है. अब कोरोना का बहाना बनाकर कैबिनेट के पदों को नहीं भरने की बात कर रही है. राज्य में प्रशिक्षित बेरोजगारों के मामले में सरकार चुपी साधे हुए हैं. प्रशिक्षित बेरोजगार उम्र की सीमा को पाकर रहे हैं. कई प्रशिक्षित का समय निकल जाने से मानसिक रूप से परेशान हो चुके हैं. लिहाजा, कांग्रेस जल्द ही सरकार के खिलाफ गांव-गांव जाकर पोल खोलों अभियान चलाएगी.

नगर पंचायत अध्यक्ष हेम ने ली कांग्रेस की सदस्यता

वहीं, इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष हेम पंत को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कांग्रेस की सदस्यता दिलाई और कहा कि पूर्व में हेम पंत ने कांग्रेस को मजबूत करने का कार्य किया है. इस दौरान कांग्रेस को अधिक मजबूती मिलेगी. हेम पंत को फिर कांग्रेस की सदस्यता दिलाने पर कांग्रेसियों ने खुशी जाहिर की.

देहरादून: पूर्व सीएम हरीश रावत धारचूला और मुनस्यारी में आई आपदा प्रभावित इलाकों के दौरे पर हैं. ऐसे में हरीश रावत धारचूला-मुनस्यारी आपदा प्रभावितों के लिए खासे चिंतित दिखाई दिए. उन्होंने कहा कि वे भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं कि दो दिन तक बारिश थम जाएं, ताकि उनकी धारचूला औ मुनस्यारी की यात्रा में कोई बांधा न पड़े.

पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि सीमांत क्षेत्रों के लोगों का जीवन खतरे में पड़ा हुआ हैं. उसके बावजूद सीमांत क्षेत्रों के बहादुर ना केवल हमारे दुश्मनों को आंखें दिखाते हैं, बल्कि प्रकृति से भी जूझते रहते हैं. हरीश रावत का कहना है कि मेरे ऊपर धारचूला और मुनस्यारी के लोगों की हमेशा कृपा बनी रही है, इसलिए मैं उनके दु:ख में शामिल होने जा रहा हूं. भगवान से भी प्रार्थना है कि दो दिन यानी आज और कल बारिश थम जाए, ताकि मेरी धारचूला-मुनस्यारी की यात्रा में कोई बांधा न आएं.

हरीश रावत ने आपदा प्रभावित इलाकों का लिया जायजा.

ये भी पढ़ें: आगामी विधानसभा चुनाव में त्रिवेंद्र सरकार से होगा सीधा मुकाबला: हरीश रावत

वहीं, आपदा प्रभावित क्षेत्र धारचूला मुनस्यारी के दौरे के दौरान चैाकोड़ी में पत्रकारों से रूबरु हुए. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार में आपदा में पूरी तरह से फेल होने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार के द्वारा जो मदद आपदा प्रभावित को मिलनी चाहिए थी, अभी तक नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि एक महीने से अधिक समय हो गया है. मुख्यमंत्री ने आपदा प्रभावितों का हाल चाल तक नहीं जाना.

उन्होंने कहा कि कोरोना काल में क्वारंटाइन सेंटरों में लोगों को सुविधा नहीं मिल रही है. लॉकडाउन के दौरान घर लौटे प्रवासियों को स्वरोजगार के नाम पर कोई योजना तैयार नहीं की गई है. जिसके कारण प्रवासी दर-दर भटक रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा कोरोना के नाम पर भ्रष्टाचार अपने चरम पर है.

हरदा ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा पिछले पांच महीने से अभी तक पहाड़ी जिलों में दौरे तक नहीं किए हैं. जिले में प्रभारी मंत्रियों द्वारा खानापूर्ति कर बैठक की जा रही है. चार वर्ष पूरे होने पर सरकार कैबिनेट के पदों को नही भर पा रही है. अब कोरोना का बहाना बनाकर कैबिनेट के पदों को नहीं भरने की बात कर रही है. राज्य में प्रशिक्षित बेरोजगारों के मामले में सरकार चुपी साधे हुए हैं. प्रशिक्षित बेरोजगार उम्र की सीमा को पाकर रहे हैं. कई प्रशिक्षित का समय निकल जाने से मानसिक रूप से परेशान हो चुके हैं. लिहाजा, कांग्रेस जल्द ही सरकार के खिलाफ गांव-गांव जाकर पोल खोलों अभियान चलाएगी.

नगर पंचायत अध्यक्ष हेम ने ली कांग्रेस की सदस्यता

वहीं, इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष हेम पंत को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कांग्रेस की सदस्यता दिलाई और कहा कि पूर्व में हेम पंत ने कांग्रेस को मजबूत करने का कार्य किया है. इस दौरान कांग्रेस को अधिक मजबूती मिलेगी. हेम पंत को फिर कांग्रेस की सदस्यता दिलाने पर कांग्रेसियों ने खुशी जाहिर की.

Last Updated : Aug 10, 2020, 8:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.