ETV Bharat / state

Miss Asia Pacific World अनुकृति गुसाईं ने जरूरतमंदों के लिए भेजे राशन किट

अनुकृति गुसाईं (Miss Asia Pacific World) ने कोटद्वार, लैंसडाउन, रुद्रप्रयाग और केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के लिए राशन किट भेजे. अनुकृति न केवल जरूरतमंदों की मदद कर रही हैं, बल्कि प्रदेशवासियों से भी इन हालातों में आगे आकर मदद करने की अपील की.

जरूरतमंदों को भेजा राशन किट
जरूरतमंदों को भेजा राशन किट
author img

By

Published : Jun 4, 2021, 10:23 AM IST

Updated : Jun 4, 2021, 3:26 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू लगने से कई परिवार ऐसे हैं, जो भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं. रोजगार खत्म होने से गरीब परिवारों की दिक्कतें बढ़ गई हैं. ऐसे में कई संस्थान और समाजसेवी जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं. इसी कड़ी में मिस एशिया पैसिफिक वर्ल्ड अनुकृति गुसाईं ने भी जरूरतमंदों के लिए राशन किट भिजवाये. साथ ही समृद्ध लोगों से इस मुश्किल घड़ी में जरूरतमंदों की मदद करने की अपील की है.

अनुकृति गुसाईं ने जरूरतमंदों के लिए भेजे राशन किट.

मिस एशिया पैसिफिक वर्ल्ड अनुकृति गुसाईं ने कोटद्वार, लैंसडाउन, रुद्रप्रयाग और केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के लिए राशन किट भेजे. अनुकृति न केवल जरूरतमंदों की मदद कर रही हैं, बल्कि प्रदेशवासियों से भी इन हालातों में आगे आकर मदद करने की अपील की. बता दें कि अनुकृति गुसाईं कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की पुत्र वधू हैं और वह इससे पहले भी पर्वतीय क्षेत्रों में राशन किट समेत जरूरी वस्तुएं बांट चुकी हैं.

ये भी पढ़ें: मलबे में दबा मजदूर, देवदूत बन पुलिस ने बचाई जान

वहीं प्रदेश में बॉलीवुड से जुड़ी कई हस्तियां भी आम लोगों की मदद के लिए आगे आई हैं. इससे पहले राघव जुयाल और जुबिन नौटियाल को भी पहाड़ी क्षेत्रों में लोगों की मदद करते हुए देखा गया. वहीं अनुकृति गुसाईं भी ऐसी ही मुहिम को आगे बढ़ा रही हैं.

अनुकृति गुसाईं ने कहा कि वह पहाड़ की बेटी हैं और पहाड़ के लोगों का दर्द जानती हैं. मौजूदा हालात में जो परिस्थितियां बनी हैं, उसके बाद सभी को आगे आकर लोगों की मदद करनी चाहिए. ताकि इस दर्द के मौके पर जरूरतमंदों को कुछ राहत दी जा सके.

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू लगने से कई परिवार ऐसे हैं, जो भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं. रोजगार खत्म होने से गरीब परिवारों की दिक्कतें बढ़ गई हैं. ऐसे में कई संस्थान और समाजसेवी जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं. इसी कड़ी में मिस एशिया पैसिफिक वर्ल्ड अनुकृति गुसाईं ने भी जरूरतमंदों के लिए राशन किट भिजवाये. साथ ही समृद्ध लोगों से इस मुश्किल घड़ी में जरूरतमंदों की मदद करने की अपील की है.

अनुकृति गुसाईं ने जरूरतमंदों के लिए भेजे राशन किट.

मिस एशिया पैसिफिक वर्ल्ड अनुकृति गुसाईं ने कोटद्वार, लैंसडाउन, रुद्रप्रयाग और केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के लिए राशन किट भेजे. अनुकृति न केवल जरूरतमंदों की मदद कर रही हैं, बल्कि प्रदेशवासियों से भी इन हालातों में आगे आकर मदद करने की अपील की. बता दें कि अनुकृति गुसाईं कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की पुत्र वधू हैं और वह इससे पहले भी पर्वतीय क्षेत्रों में राशन किट समेत जरूरी वस्तुएं बांट चुकी हैं.

ये भी पढ़ें: मलबे में दबा मजदूर, देवदूत बन पुलिस ने बचाई जान

वहीं प्रदेश में बॉलीवुड से जुड़ी कई हस्तियां भी आम लोगों की मदद के लिए आगे आई हैं. इससे पहले राघव जुयाल और जुबिन नौटियाल को भी पहाड़ी क्षेत्रों में लोगों की मदद करते हुए देखा गया. वहीं अनुकृति गुसाईं भी ऐसी ही मुहिम को आगे बढ़ा रही हैं.

अनुकृति गुसाईं ने कहा कि वह पहाड़ की बेटी हैं और पहाड़ के लोगों का दर्द जानती हैं. मौजूदा हालात में जो परिस्थितियां बनी हैं, उसके बाद सभी को आगे आकर लोगों की मदद करनी चाहिए. ताकि इस दर्द के मौके पर जरूरतमंदों को कुछ राहत दी जा सके.

Last Updated : Jun 4, 2021, 3:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.