देहरादून: टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic 2020) खेलों में भारतीय महिला हॉकी टीम ने इतिहास रच दिया है. टीम ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराकर पहली बार सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. वहीं, इस जीत के बाद भारतीय महिला हॉकी टीम के लिए बधाइयों का तांता लगा हुआ है. उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भारतीय महिला हॉकी टीम को बधाई दी है और जीत का क्रम जारी रखने के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं.
इसके साथ ही पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी भारतीय महिला हॉकी टीम को जीत की बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि Tokyo Olympics में पुरुष हॉकी टीम के बाद अब भारतीय महिला हॉकी टीम ने भी सेमीफाइनल में प्रवेश कर दिया है. भारतीय महिला हॉकी टीम ने पहली बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में प्रवेश किया है, जो कि हम सभी के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है. पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं एवं सफलता के लिए मंगलकामनाएं.
पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत ने भी भारतीय महिला हॉकी टीम को जीत की बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि यह क्षण पूरे देश के लिए गौरव को क्षण हैं. इसके साथ ही सेमीफाइनल के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं.
पढ़ें- 'चक दे इंडिया'...भारत के लिए दोहरी खुशी, पुरुषों के बाद महिला हॉकी टीम सेमीफाइनल में
बीजेपी के राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने भी भारतीय महिला एवं पुरुष हॉकी टीम को बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि #TokyoOlympics2020 में सेमीफाइनल में पहुंच कर इतिहास रचने के लिए हार्दिक बधाई एवं आने वाले मैच की शुभकामनाएं.
इसके साथ ही पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री और हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखलियाल निशंक ने भी भारतीय महिला हॉकी टीम को जीत की बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि "बधाई हो #TeamIndia!'' इतिहास रचते हुए भारतीय महिला हॉकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराकर पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचकर देश को गौरवान्वित किया है. हिन्दुस्तान से अब यही शोर सुनाई दे रहा है. चक दे इण्डिया ''Go for Gold !''.