देहरादून: उत्तराखंड में मतगणना जारी है. उत्तराखंड में अभी तक आए रुझान में भाजपा ने कांग्रेस को पीछे छोड़ते हुए बढ़त बना ली है. चुनाव के अभी नतीजे नहीं आए हैं, लेकिन बीजेपी की बढ़त को देखते हुए देहरादून स्थित पार्टी कार्यालय में जश्न का माहौल शुरू हो गया है. बीजेपी नेता मिठाइयां बांटकर दफ्तर पहुंच रहे हैं और पूर्ण बहुमत से एक बार फिर सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं.
मसूरी विधानसभा क्षेत्र से काफी आगे चल रहे गणेश जोशी ने प्रदेश कार्यालय पहुंचकर पदाधिकारियों को मिठाई बांटी. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की जमकर सराहना करते हुए जनता का धन्यवाद किया. वहीं दूसरी ओर पार्टी दफ्तर में आला नेताओं ने कहा कि यह प्रधानमंत्री के डबल इंजन की सरकार का ही कमाल है कि उत्तराखंड की जनता ने एक बार फिर भाजपा पर भरोसा जताकर पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने का मौका दिया है.
पढ़ें: शुरुआती रुझान में सीएम धामी ने बनाई बढ़त, हरीश रावत चल रहे हैं पीछे
भाजपा को उत्तराखंड में बड़ी बढ़त मिलने हुए देहरादून बलबीर रोड स्थित प्रदेश कार्यालय में भाजपा नेताओं का जमावड़ा खुशी के रूप में तब्दील होता जा रहा है. भाजपा कार्यकर्ता भारत माता और वंदे मातरम का जयकारा लगाते हुए प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन सरकार फिर से बनने की बात कह रहे हैं. भाजपा नेताओं ने कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त और जनता के बीच अपना विश्वास खो चुकी कांग्रेस को एक बार फिर जनता के जवाब से मुंह की खानी पड़ी है.