देहरादून: विधानसभा बजट सत्र का आज दूसरा दिन है. सदन की कार्यवाही में पहले दिन की तरह दूसरे दिन भी खाद्यान्न योजना के तहत राशन कार्ड बनाने में आ रही परेशानियों को लेकर विपक्ष ने सवाल किए. जिसको लेकर ईटीवी भारत ने विभागीय मंत्री रेखा आर्य से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने सभी सवालों के जवाब दिए.
जहां एक तरफ कल सदन के पहले दिन विधानसभा सत्र के दौरान राशन कार्ड के मानकों ओर इसे बनाने में आ रही व्यवहारिक समस्याओं को लेकर सवाल किए गए. वहीं, आज दूसरे दिन भी सदन के भीतर खाद्यान्न योजनाओं को लेकर सदन के सदस्यों ने सवाल किए. भाजपा विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने पूछा क्या अपात्र राशन कार्ड मामले में सरकार आय सीमा 15 हजार से बढ़ाने पर विचार कर रही है.
ये भी पढ़ें: विधानसभा में बजट पर चर्चा शुरू, यशपाल आर्य बोले- कर्ज से श्रीलंका जैसी न हो हालत
वहीं कल कांग्रेस के विधायकों ने शिकायत की थी कि ऑनलाइन प्रक्रिया की वजह से कई समस्याएं सामने आ रही हैं. आज विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने पूछा अब तक कितने राशन कार्ड तैयार कर कार्ड धारकों को उपलब्ध करा दिए गए हैं.
इस पूरे मामले में विभागीय मंत्री रेखा आर्य ने तो सदन के भीतर तो जवाब दिए ही, लेकिन बाद में ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने बताया कि 13 लाख 46 हजार 632 राशन कार्ड बनकर तैयार हैं. इसमें से 12 लाख 58 हजार 544 राशन कार्ड का वितरण कर दिया गया है. जुलाई महीने तक सभी कार्ड धारकों को डिजिटल राशन कार्ड का वितरण कर दिया जाएगा.