ETV Bharat / state

गांधी @150: बच्चों के बीच पहुंचे गांधी तो इस अंदाज में हुआ स्वागत, दी ये सीख

ईटीवी भारत की ओर से देहरादून में महात्मा गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर आयोजित कार्यक्रम में कई बच्चों और युवाओं ने शिरकत की. इस दौरान महात्मा गांधी ने बच्चों और युवाओं से कई मुद्दों पर सवाल जवाब भी किए.

जब बच्चों के बीच पहुंचे महात्मा गांधी.
author img

By

Published : Oct 2, 2019, 5:26 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 11:58 PM IST

देहरादून: 'ईश्वर अल्लाह तेरे नाम, सबको सन्मति दे भगवान' महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर उनकी सबसे पसंदीदा पंक्तियों को युवाओं ने जोश के साथ तब गाया, जब बापू स्वयं चलकर राजधानी के गांधी पार्क पहुंचे. महात्मा गांधी को अपने बीच देख युवाओं का जोश मानों उफान पर था. उत्साहित युवाओं ने बापू के लिए कई गाने गाकर महफिल में उनका स्वागत किया.

जब बच्चों के बीच पहुंचे महात्मा गांधी.

ईटीवी भारत की ओर से आयोजित कार्यक्रम में महात्मा गांधी के वेशभूषा में टीम सदस्य ने बच्चों से बात की. साथ ही गांधी जी ने बच्चों को भेदभाव, धर्म और जाति के आधार पर बंटवारा खत्म करने की सीख दी. कार्यक्रम के आयोजन में गंगा जमुनी तहजीब का भी संगम दिखाई दिया. मदरसे से आए छोटे- छोटे बच्चों ने सारे जहां से अच्छा गाना गाकर गांधी जयंती के पर्व में चार चांद लगा दिए. इसके साथ ही महात्मा गांधी ने बच्चों से स्वच्छता और खादी को लेकर भी सवाल किए. साथ ही पॉलिथीन मुक्त और स्वच्छ भारत बनाने की अपील की.

छात्रों ने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए कई लोग पैदल चलकर आए हैं तो कई लोग साइकिल से पहुंचे हैं. लिहाजा आज उन्होंने इस बात का प्रण लिया है कि स्वच्छता और पॉलिथीन मुक्त भारत का निर्माण आज की पीढ़ी ही कर सकती है.

ये भी पढ़ें: पंचायत चुनावः यहां 21 ग्राम पंचायतों को नहीं मिले योग्य प्रत्याशी, आरक्षित सीटें भी खाली

महात्मा गांधी के किरदार निभाने वाले किरदार से बातचीत करते हुए छात्रों ने बताया कि अगर खादी को आज की जनरेशन के हिसाब से बनाया जाए तो खादी को दोबारा से अस्तित्व में लाया जा सकता है. आज की जनरेशन आज के फैशन को अपना रही है. लिहाजा, अगर आज के फैशन में गांधी जी की खादी को मिलाया जाता है तो यूथ उसे बेहद पसंद करेगा.

एनसीसी की ट्रेनिंग कर रहे छात्रों ने बताया कि गांधी जी जिस आजादी को देकर हमें गए थे, उस आजादी पर आजकल दुश्मनों की नजर है. लिहाजा, उन दुश्मनों को वो जड़ से खत्म करना चाहते हैं.

देहरादून: 'ईश्वर अल्लाह तेरे नाम, सबको सन्मति दे भगवान' महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर उनकी सबसे पसंदीदा पंक्तियों को युवाओं ने जोश के साथ तब गाया, जब बापू स्वयं चलकर राजधानी के गांधी पार्क पहुंचे. महात्मा गांधी को अपने बीच देख युवाओं का जोश मानों उफान पर था. उत्साहित युवाओं ने बापू के लिए कई गाने गाकर महफिल में उनका स्वागत किया.

जब बच्चों के बीच पहुंचे महात्मा गांधी.

ईटीवी भारत की ओर से आयोजित कार्यक्रम में महात्मा गांधी के वेशभूषा में टीम सदस्य ने बच्चों से बात की. साथ ही गांधी जी ने बच्चों को भेदभाव, धर्म और जाति के आधार पर बंटवारा खत्म करने की सीख दी. कार्यक्रम के आयोजन में गंगा जमुनी तहजीब का भी संगम दिखाई दिया. मदरसे से आए छोटे- छोटे बच्चों ने सारे जहां से अच्छा गाना गाकर गांधी जयंती के पर्व में चार चांद लगा दिए. इसके साथ ही महात्मा गांधी ने बच्चों से स्वच्छता और खादी को लेकर भी सवाल किए. साथ ही पॉलिथीन मुक्त और स्वच्छ भारत बनाने की अपील की.

छात्रों ने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए कई लोग पैदल चलकर आए हैं तो कई लोग साइकिल से पहुंचे हैं. लिहाजा आज उन्होंने इस बात का प्रण लिया है कि स्वच्छता और पॉलिथीन मुक्त भारत का निर्माण आज की पीढ़ी ही कर सकती है.

ये भी पढ़ें: पंचायत चुनावः यहां 21 ग्राम पंचायतों को नहीं मिले योग्य प्रत्याशी, आरक्षित सीटें भी खाली

महात्मा गांधी के किरदार निभाने वाले किरदार से बातचीत करते हुए छात्रों ने बताया कि अगर खादी को आज की जनरेशन के हिसाब से बनाया जाए तो खादी को दोबारा से अस्तित्व में लाया जा सकता है. आज की जनरेशन आज के फैशन को अपना रही है. लिहाजा, अगर आज के फैशन में गांधी जी की खादी को मिलाया जाता है तो यूथ उसे बेहद पसंद करेगा.

एनसीसी की ट्रेनिंग कर रहे छात्रों ने बताया कि गांधी जी जिस आजादी को देकर हमें गए थे, उस आजादी पर आजकल दुश्मनों की नजर है. लिहाजा, उन दुश्मनों को वो जड़ से खत्म करना चाहते हैं.

Intro:जब छात्रों के बिच भजन सुनने पहुँच गए महात्मा गाँधी


गांधी जी की 150वीं जयंती के मौके पर देहरादून के गांधी पार्क में आयोजित ईटीवी भारत के कार्यक्रमों मैं सैकड़ों बच्चों ने हिस्सा लिया इस दौरान गांधीजी के किरदार से उन्होंने ना केवल अपने मन की बात कही बल्कि गीत संगीत से भी बापू को याद किया


गांधी जी को अपने बीच पाकर बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं था ईटीवी भारत की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों ने गांधी जी से सवाल जवाब किए तो गांधी जी ने भी बच्चों से उनके भविष्य को लेकर बात की बच्चों ने कहा कि वह चाहते हैं कि देश से भेदभाव धर्म और जाति के आधार पर बंटवारा खत्म होना चाहिए दूर-दूर से बच्चे इस कार्यक्रम में पहुंचे थे छात्रों का कहना है कि कोई इस कार्यक्रम में पैदल चलकर आया है तो कोई साइकिल से चलकर आया है लिहाजा आज उन्होंने इस बात का प्रण लिया है कि स्वच्छता और पॉलिथीन मुक्त भारत का निर्माण आज की पीढ़ी ही कर सकती हैBody:महात्मा गांधी के किरदार से बातचीत करते हुए छात्रों का कहना है कि आपकी खादी को अगर आज की जनरेशन के हिसाब से बनावट दी जाए तो खादी को दोबारा से अस्तित्व में लाया जा सकता है आज की जनरेशन आज के फैशन को अपना रही है लिहाजा अगर आज के फैशन में गांधीजी की खादी को मिलाया जाता है तो यूथ भी उसे बेहद पसंद करेगा


इतना ही नहीं एनसीसी के जवानों से गांधी जी ने जब उनके भविष्य को लेकर बात की तो ज्यादातर लोगों ने आर्मी में अधिकारी देश के लिए सीमा पर तैनाती और दुश्मनों के दांत खट्टे करने की बात कही छात्रों का कहना है कि गांधीजी जिस आजादी को देकर हमें गए थे उस आजादी पर भी आजकल दुश्मनों की नजर है लिहाजा उन दुश्मनों को वह जड़ से खत्म करना चाहते हैंConclusion:
सवाल जवाब के बाद छात्रों के ग्रुप में गांधी पार्क में ही महात्मा गांधी के पसंदीदा रघुपति राघव राजा राम और दूसरे भजन गाकर माहौल को और भी ज्यादा गांधीमय कर दिया । इतना ही नहीं गीत संगीत की मधुर धुन को सुनकर महात्मा गांधी भी मंत्रमुग्ध दिखाई दिए।
Last Updated : Oct 2, 2019, 11:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.