ETV Bharat / state

कोरोना ट्रैकरः उत्तराखंड में सामने  आए 2 नए मामले, आंकड़ा पहुंचा 44 - coronavirus treatment

देशभर में अबतक कोरोना से 519 लोग काल के गाल में समा चुके हैं. वहीं, प्रदेश में अबतक कुल 44 केस सामने आये हैं.

tracker-update
tracker-update
author img

By

Published : Apr 19, 2020, 11:22 AM IST

Updated : Apr 19, 2020, 9:40 PM IST

देहरादून: कोरोना को कहर जारी है. देहरादून में रविवार को कोरोना के दो नए केस मिले हैं, जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 44 पहुंच गई है. शनिवार को रुड़की से कोरोना से दो नये मामले सामने आये थे. दोनों ही कोरोना संक्रमित जमाती बताये जा रहे हैं. हीं प्रदेश में अब तक 11 लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ हो चुके हैं. संक्रमित दोनों मरीज पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं.

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा 19 अप्रैल की शाम करीब 5.30 बजे (भारतीय समयानुसार) जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देशभर में 16,116 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. सरकार के मुताबिक कोरोना संक्रमण का इलाज करा रहे 2302 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. वहीं, मरने वालों का आंकड़ा 519 पहुंच गया है.

Uttarakhand lockdown update
उत्तराखंड कोरोना ट्रैकर.

उच्च शिक्षा मंत्री का बयान

उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा है कि इस वक्त प्रदेश काफी अच्छी स्थिति में है. आने वाले समय में भी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए राज्य सरकार तैयारियों में जुटी है. इसी कड़ी में उन्होंने राज्य के विश्वविद्यालयों व कॉलेजों को क्वारंटाइन वार्ड के रूप में तैयार करने के आदेश दिए हैं, जिससे जरूरत पड़ने पर उनको इस्तेमाल में लाया जा सके.

पढ़ें- कोरोना संक्रमित की मौत के बाद अंतिम संस्कार में जरूरी है सावधानी, यहां जानें पूरी प्रक्रिया

वैक्सीन बनाने का दावा

कोरोना वायरस से निबटने के लिए वैक्सीन बनाने का प्रयास लगातार जारी है. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि सितंबर के महीने तक वे इसका टीका बनाने में सफल हो जाएंगे. इससे पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा था कि संभावित कोरोना वायरस वैक्सीन बनाने में डेढ़ साल तक का समय लग सकता है.

पढ़ें-ऑक्सफोर्ड के वैज्ञानिकों का दावा- सितंबर तक कोरोना वायरस की वैक्सीन हो जाएगी तैयार

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वैक्सीन डेवलपमेंट प्रोग्राम के मुख्य अनुसंधानकर्ता प्रो. सारा गिलबर्ट ने बताया कि उन्हें और उनकी टीम को भरोसा था कि सीएचएडीओएक्सवन (ChAdOX1) वैक्सीन कोरोना वायरस के खिलाफ कारगर हो सकता है. उनके अनुसार सितंबर तक वे करीब 10 लाख वैक्सीन उपलब्ध करा पाएंगे.

देहरादून: कोरोना को कहर जारी है. देहरादून में रविवार को कोरोना के दो नए केस मिले हैं, जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 44 पहुंच गई है. शनिवार को रुड़की से कोरोना से दो नये मामले सामने आये थे. दोनों ही कोरोना संक्रमित जमाती बताये जा रहे हैं. हीं प्रदेश में अब तक 11 लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ हो चुके हैं. संक्रमित दोनों मरीज पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं.

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा 19 अप्रैल की शाम करीब 5.30 बजे (भारतीय समयानुसार) जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देशभर में 16,116 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. सरकार के मुताबिक कोरोना संक्रमण का इलाज करा रहे 2302 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. वहीं, मरने वालों का आंकड़ा 519 पहुंच गया है.

Uttarakhand lockdown update
उत्तराखंड कोरोना ट्रैकर.

उच्च शिक्षा मंत्री का बयान

उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा है कि इस वक्त प्रदेश काफी अच्छी स्थिति में है. आने वाले समय में भी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए राज्य सरकार तैयारियों में जुटी है. इसी कड़ी में उन्होंने राज्य के विश्वविद्यालयों व कॉलेजों को क्वारंटाइन वार्ड के रूप में तैयार करने के आदेश दिए हैं, जिससे जरूरत पड़ने पर उनको इस्तेमाल में लाया जा सके.

पढ़ें- कोरोना संक्रमित की मौत के बाद अंतिम संस्कार में जरूरी है सावधानी, यहां जानें पूरी प्रक्रिया

वैक्सीन बनाने का दावा

कोरोना वायरस से निबटने के लिए वैक्सीन बनाने का प्रयास लगातार जारी है. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि सितंबर के महीने तक वे इसका टीका बनाने में सफल हो जाएंगे. इससे पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा था कि संभावित कोरोना वायरस वैक्सीन बनाने में डेढ़ साल तक का समय लग सकता है.

पढ़ें-ऑक्सफोर्ड के वैज्ञानिकों का दावा- सितंबर तक कोरोना वायरस की वैक्सीन हो जाएगी तैयार

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वैक्सीन डेवलपमेंट प्रोग्राम के मुख्य अनुसंधानकर्ता प्रो. सारा गिलबर्ट ने बताया कि उन्हें और उनकी टीम को भरोसा था कि सीएचएडीओएक्सवन (ChAdOX1) वैक्सीन कोरोना वायरस के खिलाफ कारगर हो सकता है. उनके अनुसार सितंबर तक वे करीब 10 लाख वैक्सीन उपलब्ध करा पाएंगे.

Last Updated : Apr 19, 2020, 9:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.