देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है. जिसके बाद अब यमुना कॉलोनी स्थित मंत्रियों के आवास पर आम लोगों की एंट्री भी बंद कर दी गई है. राज्य में कोरोना का संक्रमण बेहद तेजी से बढ़ रहा है. लिहाजा अब मंत्रियों ने भी एहतियात बरतते हुए फिलहाल आम लोगों से आवास पर मिलने के कार्यक्रमों को बंद कर दिए हैं.
प्रदेश में कोरोना संक्रमण को लेकर जारी हो रही गाइडलाइन के बीच अब मंत्रियों ने अपने आवास पर आम लोगों की एंट्री को बंद कर दिया है. कुछ मंत्रियों के आवास पर स्टाफ संक्रमित मिले हैं. तो कुछ के परिवार के सदस्य कोरोना संक्रमित हुए हैं. अब अधिकतर मंत्रियों ने एहतियात बरतते हुए आम लोगों की एंट्री अपने आवास में बंद कर दी है.
पढ़ें: कोरोना से संक्रमित संगीतकार श्रवण का निधन, फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर
कैबिनेट मंत्री और सरकार में शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल के स्टाफ में कुछ लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके बाद उनके आवास पर अब आम लोगों की एंट्री बंद कर दी गई है. वन मंत्री हरक सिंह रावत के बेटे को भी कोरोना संक्रमण हुआ है. उनके आवास पर भी आम लोगों की एंट्री रोकी गई है. बंशीधर भगत, बिशन सिंह चुफाल, रेखा आर्य से लेकर डॉ. धन सिंह रावत तक के आवास पर आम लोगों को रोका जा रहा है.