ETV Bharat / state

राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर उत्साह से भरी देवभूमि, कहीं बन रहे लड्डू तो कहीं आतिशबाजी की तैयारी - उत्तराखंड में राम मंदिर को लेकर उत्साह

अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर तैयारियां जोरों पर है. उत्तराखंड में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. कई जगहों पर लड्डू बनाए जा रहे हैं तो कहीं पर आतिशबाजी की तैयारी की जा रही है.

dehradun news
जश्न की तैयारी
author img

By

Published : Aug 4, 2020, 5:36 PM IST

Updated : Aug 4, 2020, 5:56 PM IST

देहरादून: भगवान राम मंदिर निर्माण के शुभ अवसर पर देशभर के साथ देवभूमि उत्तराखंड में भी उत्साह का माहौल है. मंदिर निर्माण की आधारशिला रखे जाने से ठीक पहले उत्तराखंडवासी अपने-अपने तरीके से खुशी का इजहार कर रहे हैं. कुछ राम भक्तों ने 5 अगस्त के लिए आतिशबाजी की तैयारी कर ली है तो कुछ मिठाई बांटने के लिए लड्डू बनाने में जुटे हैं.

अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण की आधारशिला के शुभ अवसर पर जहां एक ओर प्रदेशवासी अपने-अपने घरों में दीए जलाकर इस अलौकिक क्षण को दीपावली जैसे पर्व के रूप में मनाकर अपनी खुशी का इजहार करेंगे, वहीं बजरंग दल के तमाम पदाधिकारी न सिर्फ मिष्ठान वितरण करेंगे, बल्कि जमकर आतिशबाजी भी करेंगे, इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर जश्न की तैयारी.

ये भी पढ़ेंः राम मंदिर आंदोलन की यादें: मुलायम ने कहा था- 'परिंदा पर नहीं मार सकता'

5 अगस्त यानी गुरुवार को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर निर्माण की आधारशिला रख रहे होंगे, उस वक्त बजरंग दल के तमाम कार्यकर्ता मिठाई बांटकर राम नाम का कीर्तन कर आतिशबाजी के साथ जश्न मनाएंगे. इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए कुछ लोग दीए जलाकर भगवान श्रीराम को नमन करेंगे. इस घड़ी को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से लेकर आम नागरिक तक में खुशी और उत्साह देखा जा सकता है.

देहरादून: भगवान राम मंदिर निर्माण के शुभ अवसर पर देशभर के साथ देवभूमि उत्तराखंड में भी उत्साह का माहौल है. मंदिर निर्माण की आधारशिला रखे जाने से ठीक पहले उत्तराखंडवासी अपने-अपने तरीके से खुशी का इजहार कर रहे हैं. कुछ राम भक्तों ने 5 अगस्त के लिए आतिशबाजी की तैयारी कर ली है तो कुछ मिठाई बांटने के लिए लड्डू बनाने में जुटे हैं.

अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण की आधारशिला के शुभ अवसर पर जहां एक ओर प्रदेशवासी अपने-अपने घरों में दीए जलाकर इस अलौकिक क्षण को दीपावली जैसे पर्व के रूप में मनाकर अपनी खुशी का इजहार करेंगे, वहीं बजरंग दल के तमाम पदाधिकारी न सिर्फ मिष्ठान वितरण करेंगे, बल्कि जमकर आतिशबाजी भी करेंगे, इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर जश्न की तैयारी.

ये भी पढ़ेंः राम मंदिर आंदोलन की यादें: मुलायम ने कहा था- 'परिंदा पर नहीं मार सकता'

5 अगस्त यानी गुरुवार को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर निर्माण की आधारशिला रख रहे होंगे, उस वक्त बजरंग दल के तमाम कार्यकर्ता मिठाई बांटकर राम नाम का कीर्तन कर आतिशबाजी के साथ जश्न मनाएंगे. इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए कुछ लोग दीए जलाकर भगवान श्रीराम को नमन करेंगे. इस घड़ी को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से लेकर आम नागरिक तक में खुशी और उत्साह देखा जा सकता है.

Last Updated : Aug 4, 2020, 5:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.