ऋषिकेश: रायवाला ग्राम सभा में सीलिंग की भूमि पर हो रहे अतिक्रमण पर प्रशासन ने कार्रवाई की है. इस दौरान तहसीलदार रेखा आर्य ने कब्जाधारियों को चेतावनी भी जारी की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यदि मना करने के बाद आगे भी अतिक्रमण किया गया तो प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगी.
पढ़ें- सालों से अधर में लटका पॉलिटेक्निक कॉलेज का निर्माण, शहरों की ओर जाने को मजबूर हो रहे युवा
ऋषिकेश के रायवाला में सीलिंग की भूमि पर कब्जे के मामले पर तहसील प्रशासन हरकत में आया है, जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसीलदार रेखा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची, जहां उन्होंने कब्जेधारियों से बात की. वहीं उनको कब्जे से सम्बंधित दस्तावेज देखने को कहा, तहसीलदार ने कब्जाधारियों को कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि बिना किसी आदेश के सीलिंग की भूमि पर कब्जे का प्रयास किया गया तो ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ग्रामीणों का कहना है कि सन 1990 में सरकार ने गांव के 39 भूमिहीन परिवारों को भूमि आवंटित की थी, प्रशासन से अपना अधिकार मांगने के बाद थक हार कर ग्रामीणों को यह कदम उठाना पड़ा. तहसीलदार रेखा आर्य ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर वह राजकीय वृद्धा आश्रम के लिए आवंटित भूमि पर कब्जा दिलाने की लिए रायवाला पहुंची थी जहां उन्होंने देखा कि सीलिंग की भूमि पर कब्जा किया जा रहा है जिसे रुकवा दिया गया है.