देहरादून: प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत 10वीं और 12वीं पास छात्रों को सेवायोजन विभाग नि:शुल्क मेडिकल ट्रेनिंग दिलाएगा, जिसके बाद उनकी नौकरी भी लगवाई जाएगी.
देहरादून सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह ने जो आदेश जारी किए है, उसके अनुसार प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना तीन के तहत 10th और 12th पास करने वाले छात्रों को एक-एक महीने की थ्योरेटिकल और ऑन जॉब ट्रेनिंग नि:शुल्क करवाई जाएगी. इसके बाद उनकी प्लेसमेंट के लिए भी विभाग द्वारा प्यास किया जाएगा.
अलग-अलग 6 जॉब रोल में निम्न योग्यता के साथ अप्लाई करना होगा.
- होम हेल्थ एड, योग्यता- 10th पास
- मेडिकल इक्विपमेंट टेक्नोलॉजी असिस्टेंट, योग्यता- 10th पास के अलावा 3 साल का आईटीआई डिप्लोमा या फिर किसी तकनीकी विषय पर डिप्लोमा.
- इमरजेंसी मेडिकल टेक्निशियन बेसिक, योग्यता 12th पास विज्ञान विषय के साथ.
- जनरल ड्यूटी असिस्टेंट एडवांस (क्रिटिकल केयर), योग्यता 10th पास.
- फ्लेबोटमिस्ट (सैंपल एकत्र करने वाला) योग्यता 12th पास.
- जनरल ड्यूटी असिस्टेंट एडवांस (क्रिटिकल केयर), योग्यता 10th पास.
इच्छुक अभ्यर्थियों को इन अलग अलग 6 जॉब रोल निम्न योग्यता के साथ आठ जून से पहले अप्लाई करना होगा. आवेदन पत्र का लिंक भी आदेश में दिया गया है. देहरादून जिले के सेवा नियोजन अधिकारी अजय सिंह ने बताया कि मौजूदा कोविड-19 के इस दौर में मेडिकल फील्ड की जरूरतों को देखते हुए केंद्र द्वारा मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसके तहत चिकित्सा के क्षेत्र में रोजगार सृजन और कौशल विकास को बढ़ावा दिया जाएगा.