देहरादून: उत्तराखंड से पदोन्नति में आरक्षण को लेकर विरोध की चिंगारी अब राष्ट्रव्यापी होने जा रही है. इसको लेकर 29 फरवरी को विभिन्न राज्यों के संगठन के पदाधिकारी देहरादून में जुटेंगे. इसके साथ ही जनरल ओबीसी कर्मचारी संगठन ने दो मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का नोटिस दिया है.
सुप्रीम कोर्ट ने पदोन्नति में आरक्षण को लेकर राज्य सरकार को फैसला लेने के लिए स्वतंत्र माना तो प्रदेश में पदोन्नति में आरक्षण की लड़ाई और भी तेज हो गई. एक तरफ एससी/एसटी कर्मचारी संगठन अपना विरोध कर रहे हैं. वहीं, जनरल ओबीसी कर्मचारी संघ ने भी पदोन्नति में आरक्षण को लेकर लगी रोक को हटाने पर राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला दिया है. इसी को लेकर अब जनरल ओबीसी कर्मचारी संगठन ने 2 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का नोटिस सरकार को दिया है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: सरकारी अस्पताल ही लगा रहे अटल आयुष्मान योजना को पलीता, मरीज बेहाल
खास बात ये है कि अब देशभर के विभिन्न राज्यों के संगठन के पदाधिकारी भी 29 फरवरी को देहरादून में एक आम सभा करने जा रहे हैं. जिसमें राज्य सरकार से प्रमोशन में आरक्षण को लेकर लगी रोक को हटाने की मांग की जाएगी. जनरल ओबीसी कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष दीपक जोशी ने बताया कि सरकार से इस टकराव को रोकने के लिए मांग की जा रही है और अब इस आंदोलन को राष्ट्रव्यापी किया जाएगा.