देहरादून: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत का एक वीडियो आज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में हरीश रावत गाना सुनकर भावुक होते हुए रोते नजर आ रहे हैं. साथ ही वीडियो में हरीश रावत गाने की सराहना करते हुए इसके भावों को भी समझा रहे हैं. हरीश रावत भावुक होते हुए बता रहे हैं कि इस गीत ने मेरी भावनाओं को झकझोर दिया है. वीडियो में वे आंसुओं को रोकने की कोशिश करते हुए भी नजर आ रहे हैं.
उत्तराखंड में गरमाते चुनावी माहौल के बीच अब नेताओं के चुनावी हथकंडे भी शुरू हो गए हैं. कहीं एक तरफ किसी पार्टी का मुख्यमंत्री उम्मीदवार सरकारी नौकरी के लिए सचिवालय पहुंच जाता है, तो दूसरी तरफ किसी पार्टी का मुख्यमंत्री उम्मीदवार अपने ऊपर गाए गाने को लेकर भावुक होता नजर आता है. माहौल चुनावी है, इसलिए नेताओं की भी कोशिश है कि हर जगह से पब्लिक का अटेंशन अपनी तरफ खींचा जाये.
पढ़ें- गणेश गोदियाल ने कहा- बीजेपी में पक रही 'खिचड़ी', बीजेपी विधायकों के संपर्क से किया इनकार
ऐसी ही एक कोशिश पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता हरीश रावत ने भी की है. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर आज वायरल हो रहा है. जिसमें वह अपने ऊपर गाये गाने को सुनकर भावुक हो रहे हैं.
पढ़ें- बाबा रामदेव से मिले CM धामी, बोले- उत्तराखंड को बनाएंगे आर्थिक-सांस्कृतिक राजधानी
हरीश रावत अपने ऊपर गाये इस गाने को सुनते हुए भावुक होते हैं. वे कहते हैं कि उनके ऊपर अब तक आठ गीत गाए जा चुके हैं. हरीश रावत इन गीतों को सुनकर बेहद भावुक होते हैं. हरीश रावत कहते हैं कि पिछले कई सालों से लगातार हार का सामना करने के बावजूद भी प्रदेश के प्रबुद्ध और कवियों ने उन्हें स्वीकार्यता दी है. जिससे वे गदगद हैं. इससे उनमें ऊर्जा भरती है.
गीत के बोल कुछ इस प्रकार हैं...
कि घर-घर, गौं-गौं (घर-घर, गांव-गांव में)
हरदा छा तुमरै नौं (हरदा आपका ही नाम है)
भौत काम हरदा की सरकार मा (हरदा की सरकार में बहुत काम हुआ)