देहरादूनः ऊर्जा प्रदेश उत्तराखंड में वित्तीय वर्ष 2020- 21 में एक बार फिर विद्युत दरों में बढ़ोतरी हो सकती है. यूपीसीएल, पिटकुल और एसएलडीसी ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए यूईआरसी ( उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग) को विद्युत दरों में 13.31 फीसदी बढ़ोतरी का प्रस्ताव भेजा है.
गौरतलब है कि शुक्रवार को उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग के आईएसबीटी स्थित मुख्यालय में कार्यवाहक अध्यक्ष एवं सदस्य विधि डीपी गैरोला और सदस्य तकनीकी एमके जैन ने विद्युत दरों को लेकर आए 32 आपत्तियों पर सुनवाई की.
इस दौरान आम उपभोक्ताओं और मौके पर मौजूद किसानों ने यूपीसीएल को विद्युत दरों में इजाफा करने के बजाए अपना लाइन लॉस और अन्य फिजूल खर्चों को कम करने का सुझाव दिया.
यह भी पढ़ेंः बजट सत्रः सदन में गूंजा कोरोना वायरस का मामला, संसदीय कार्यमंत्री ने दिया ये जवाब
बहरहाल, उपभोक्ताओं की आपत्तियां और सुझाव पर मंथन करने के बाद अब मार्च माह के अंतिम सप्ताह में यूईआरसी नई विद्युत दरों की घोषणा कर सकता है.
ऐसे में यदि यूईआरसी यूपीसीएल पिटकुल और एसएलडीसी की ओर से विद्युत दरों में 13.31 फीसद की बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर देता है तो इससे विद्युत उपभोक्ताओं पर प्रति यूनिट करीब 42 पैसे का अतिरिक्त भार पड़ेगा.