डोईवाला: भोगपुर में रोड के बीच लगा बिजली का खंभा खतरे का सबब बना हुआ है. पिछले एक साल में कई राहगीर खंभे से टकराकर घायल हो चुके हैं, लेकिन विद्युत विभाग खंभे को हटाने की जहमत नहीं उठा रहा है.
महिपाल सिंह ने बताया कि सिंचाई विभाग ने एक साल पहले सड़क निर्माण करवाया था. एक साल बीत जाने के बाद भी सिंचाई विभाग की घोर लापरवाही देखने को मिल रही है. वहीं ग्राम प्रधान सोनी चंद ने बताया कि विभाग को अवगत कराने के बाद भी विभाग लापरवाह बना हुआ है. जिसका खामियाजा राहगीरों और स्थानीय जनता को उठाना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि अगर खंभा नहीं हटाया गया तो बड़ी दुर्घटना घट सकती है.
पढ़ें-आपदा में जल्द राहत बचाव के लिए कौड़ीयाला में खुलेगी SDRF पोस्ट
उपजिलाधिकारी डोईवाला लक्ष्मी राज चौहान ने कहा कि पांच महीने पहले विद्युत विभाग ने सिंचाई विभाग को एस्टीमेट बनाकर भेजा था. लेकिन सिंचाई विभाग ने अब तक पैसा रिलीज नहीं किया है. उन्होंने कहा कि विभाग को खंभे को हटाने के निर्देश दिए हैं.