ETV Bharat / state

फर्जी मतदान रोकने के लिए आज भी इस्तेमाल में लाते हैं अमिट स्याही - bogus voting.

चुनाव आयोग लगातार हाईटेक हो रहा है. मगर आज भी चुनाव के दौरान अमिट स्याही का इस्तेमाल किया जाता है. इस स्याही का विकल्प चुनाव आयोग खोज नहीं पाया है. फर्जी मतदान रोकने के लिए आयोग को इसी अमिट स्याही पर निर्भर रहना पड़ता है.

अमिट स्याही का इस्तेमाल
author img

By

Published : Apr 10, 2019, 2:05 PM IST

अलीगढ़ : चुनाव आयोग लगातार हाईटेक हो रहा है. हर चुनाव में तकनीक को लेकर कुछ न कुछ इजाफा हो रहा है. मगर मतदान के दौरान तर्जनी उंगली पर लगाई जाने वाली अमिट स्याही का वजूद आज भी कायम है. इस स्याही का विकल्प चुनाव आयोग खोज नहीं पाया है. फर्जी मतदान रोकने के लिए आयोग को इसी अमिट स्याही पर निर्भर रहना पड़ता है.

अमिट स्याही का इस्तेमाल

पढ़ें- बाघों की मौत पर हाईकोर्ट सख्त, प्रमुख वन सचिव के खिलाफ जारी हुआ वारंट

साल 1962 के तीसरे लोकसभा चुनाव में पहली बार इस अमिट स्याही का प्रयोग किया गया था. यह स्याही आम स्याही ही की तरह नहीं है, बल्कि नासिक से बनकर आती है और चुनाव के दौरान निर्वाचन आयोग ही स्याही को उपलब्ध कराता है. मतदान दल के एक पीठासीन अधिकारी को स्याही की एक शीशी दी जाती है. एक शीशी से लगभग 750 मतदाताओं की तर्जनी उंगली में स्याही लगाई जा सकती है. स्याही खत्म होने की स्थिति में जोनल अधिकारी के पास इसकी अतिरिक्त शीशी रखी जाती है. मतदान संपन्न होने के बाद पीठासीन अधिकारी बची हुई स्याही को आयोग में जमा करा देते हैं.

पढ़ें- उत्तराखंड पहुंचे रेल मंत्री पीयूष गोयल, कहा- देवभूमि के लोगों के दिलों में बसते हैं पीएम मोदी

इस अमिट स्याही का इस्तेमाल फर्जी वोटिंग को रोकने के लिए किया जाता है. जब मतदाता वोट डालने जाता है तो उसकी उंगली पर पीठासीन अधिकारी स्याही से निशान लगा देते हैं. यह निशाना 48 घंटे तक लगा रहता है, जिससे अगर मतदाता दोबारा मतदान करने की कोशिश करता है, तो वह पकड़ में आ जाए. हालांकि, केमिकल या तेजाब से ही इस स्याही के निशान को मिटाया जा सकता है. मगर आज आधुनिक दौर में भी इस अमिट स्याही का वजूद कायम है और फर्जी वोटिंग से बचने के लिए इस अमिट स्याही का इस्तेमाल किया जा रहा है

अलीगढ़ : चुनाव आयोग लगातार हाईटेक हो रहा है. हर चुनाव में तकनीक को लेकर कुछ न कुछ इजाफा हो रहा है. मगर मतदान के दौरान तर्जनी उंगली पर लगाई जाने वाली अमिट स्याही का वजूद आज भी कायम है. इस स्याही का विकल्प चुनाव आयोग खोज नहीं पाया है. फर्जी मतदान रोकने के लिए आयोग को इसी अमिट स्याही पर निर्भर रहना पड़ता है.

अमिट स्याही का इस्तेमाल

पढ़ें- बाघों की मौत पर हाईकोर्ट सख्त, प्रमुख वन सचिव के खिलाफ जारी हुआ वारंट

साल 1962 के तीसरे लोकसभा चुनाव में पहली बार इस अमिट स्याही का प्रयोग किया गया था. यह स्याही आम स्याही ही की तरह नहीं है, बल्कि नासिक से बनकर आती है और चुनाव के दौरान निर्वाचन आयोग ही स्याही को उपलब्ध कराता है. मतदान दल के एक पीठासीन अधिकारी को स्याही की एक शीशी दी जाती है. एक शीशी से लगभग 750 मतदाताओं की तर्जनी उंगली में स्याही लगाई जा सकती है. स्याही खत्म होने की स्थिति में जोनल अधिकारी के पास इसकी अतिरिक्त शीशी रखी जाती है. मतदान संपन्न होने के बाद पीठासीन अधिकारी बची हुई स्याही को आयोग में जमा करा देते हैं.

पढ़ें- उत्तराखंड पहुंचे रेल मंत्री पीयूष गोयल, कहा- देवभूमि के लोगों के दिलों में बसते हैं पीएम मोदी

इस अमिट स्याही का इस्तेमाल फर्जी वोटिंग को रोकने के लिए किया जाता है. जब मतदाता वोट डालने जाता है तो उसकी उंगली पर पीठासीन अधिकारी स्याही से निशान लगा देते हैं. यह निशाना 48 घंटे तक लगा रहता है, जिससे अगर मतदाता दोबारा मतदान करने की कोशिश करता है, तो वह पकड़ में आ जाए. हालांकि, केमिकल या तेजाब से ही इस स्याही के निशान को मिटाया जा सकता है. मगर आज आधुनिक दौर में भी इस अमिट स्याही का वजूद कायम है और फर्जी वोटिंग से बचने के लिए इस अमिट स्याही का इस्तेमाल किया जा रहा है

Intro:अलीगढ़ : चुनाव आयोग लगातार हाईटेक हो रहा है. हर चुनाव में कुछ न कुछ तकनीको में इजाफा हो रहा है .लेकिन मतदान के दौरान तर्जनी उंगली पर लगाई जाने वाली अमिट स्याही का वजूद आज भी कायम है. इस स्याही का विकल्प चुनाव आयोग खोज नहीं पाया है. फर्जी मतदान रोकने के लिए आयोग को इसी अमिट स्याही पर निर्भर रहना पड़ता है . सन 1962 के तीसरे लोकसभा चुनाव में पहली बार इस अमिट स्याही का प्रयोग किया गया था. यह स्याही आम स्याही ही की तरह नहीं है . बल्कि नासिक से बनकर आती है. और चुनाव के दौरान निर्वाचन आयोग स्याही को उपलब्ध कराता है.


Body:मतदान दल के एक पीठासीन अधिकारी को स्याही की एक शीशी दी जाती है. एक सीसी से लगभग 750 मतदाताओं की तर्जनी उंगली में स्याही लगाई जा सकती है। स्याही खत्म होने की स्थिति में जोनल अधिकारी के पास इसकी अतिरिक्त शीशी रखी जाती है. मतदान संपन्न होने के बाद पीठासीन अधिकारी बची हुई स्याही को आयोग में जमा करा देते हैं.


Conclusion:इस अमिट स्याही का इस्तेमाल फर्जी वोटिंग को रोकने के लिए किया जाता है. जब मतदाता वोट डालने जाता है. तो उसकी उंगली पर पीठासीन अधिकारी स्याही से निशान लगा देते है यह निशाना 48 घंटे तक लगा रहता है. जिससे मतदाता दोबारा मतदान करने की कोशिश करता है . तो वह पकड़ में आ जाता है. हालांकि केमिकल या तेजाब से ही इस स्याही के निशान को मिटाया जा सकता है. लेकिन आज आधुनिक दौर में भी इस अमिट स्याही का वजूद कायम है और फर्जी वोटिंग से बचने के लिए इस अमिट स्याही का इस्तेमाल किया जा रहा है .

बाइट: चंद्र भूषण सिंह , जिलाधिकारी , अलीगढ़

आलोक सिंह ,अलीगढ़
98378 30535
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.