देहरादून: उत्तराखंड में 11 अप्रैल को मतदान हुए थे. अब 23 मई को मतगणना होनी है. वैसे तो अभी करीब 1 महीने का वक्त मतगणना के लिए बचा है. लेकिन, निर्वाचन आयोग अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गया है. इसके लिए सबसे पहले आरओ को ट्रेनिंग दी जा रही है, ताकि जिला स्तर पर सभी बड़े अधिकारी मतगणना के दौरान अपनी ड्यूटी समझ सकें. इसके बाद जिला स्तर के अधिकारियों को मतगणना की जानकारियां दी जाएंगी.
देहरादून डीएम व जिला निर्वाचन अधिकारी एसए मुरुगेशन ने बताया कि फिलहाल आयोग द्वारा मतगणना के दौरान पालन किये जाने वाले नियमों के बारे में बताया गया है. इसके बाद जिला स्तर के अधिकारियों को यह जानकारी दी जाएगी कि कैसे मतगणना को नियमानुसार पूरा करवाना है.
राज्य में 23 मई के लिए सुरक्षा व्यवस्था समेत आयोग ने उन सभी नियमों के पालन के निर्देश दिए हैं, जो मतगणना स्थल के लिए जरूरी होते हैं. चुनाव नियम को कड़ाई के साथ पालन करवाने को कहा गया है. आयोग की तरफ से कहा गया है कि नियमों में किसी भी तरह की ढिलाई को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.