देहरादून: कोरोना काल में बीते दो साल से ट्रांसफर का इंतजार कर रहे शिक्षकों की उम्मीदों पर एक बार फिर पानी फिर सकता है. दरअसल, शिक्षा सचिव राधिका झा ने स्पष्ट किया कि सीमित संख्या में ही जरूरतमंद शिक्षकों को तबाहदला एक्ट धारा 27 के तहत सुगम स्थानों में तैनाती दी जाएगी.
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने बीते माह ऐलान किया था कि तबादला एक्ट की धारा 27 के तहत गंभीर बीमारी से ग्रसित या फिर अन्य जरूरतमंद शिक्षकों को दुर्गम से सुगम स्थल पर तैनाती दी जाएगी, लेकिन अब धारा 27 के तहत ट्रांसफर के लिए आवेदन करने वाले शिक्षकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए शिक्षा सचिव राधिका झा ने स्पष्ट किया है कि सीमित संख्या में ही जरूरतमंद शिक्षकों के तबादले किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: ऋषिकेश एम्स की बड़ी उपलब्धि, बिना बेहोश किए मरीज की हुई कार्डियो थोरेसिक सर्जरी, उत्तर भारत का पहला केस
शिक्षा सचिव राधिका झा ने बताया कि शिक्षा निदेशालय को अब तक धारा 27 के तहत करीब 1500 शिक्षकों के आवेदन प्राप्त हुए हैं. यदि इतनी बड़ी संख्या में शिक्षकों को एक बार में इधर से उधर किया जाता है तो इससे सीधे तौर पर छात्रों की पढ़ाई पर असर पड़ेगा. ऐसे में धारा 27 के तहत आवेदन करने वाले शिक्षक की विभागीय स्तर से जांच के बाद जरूरतमंद कुछ शिक्षकों को ही ट्रांसफर किया जा सकेगा.