ETV Bharat / state

350 सहायक अध्यापक जल्द बनेंगे प्रधानाध्यापक, प्रक्रिया तेज

author img

By

Published : Jul 22, 2021, 9:18 PM IST

Updated : Jul 22, 2021, 10:29 PM IST

उत्तराखंड में सहायक शिक्षक पदोन्नति की प्रक्रिया तेज हो गई है. जल्द ही प्रदेश के 350 से ज्यादा सहायक अध्यापकों को प्रधानाध्यापक पद पर पदोन्नत किया जाएगा.

Dehradun
देहरादून

देहरादूनः पिछले लंबे समय से पदोन्नति का इंतजार कर रहे सहायक अध्यापकों की पदोन्नति को लेकर प्रदेश में प्रक्रिया तेज हो गई है. इसके तहत जल्द ही प्रदेश के 350 से ज्यादा सहायक अध्यापकों को प्रधानाध्यापक पद पर पदोन्नत किया जाएगा.

बता दें कि पदोन्नति का इंतजार कर रहे प्रदेश के 350 से ज्यादा सहायक अध्यापकों की एसीआर (Annual Confidential Report) पिछले लंबे समय से रुकी हुई थी. जिसे अब सूबे के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के निर्देशों के तहत अंतिम रूप दिया जा रहा है.

350 सहायक अध्यापक जल्द बनेंगे प्रधानाध्यापक

सहायक अध्यापकों की पदोन्नति के संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून डॉ. मुकुल कुमार सती ने बताया कि जनपद देहरादून में 126 सहायक अध्यापकों की एसीआर पिछले लंबे समय से लंबित चल रही थी. इनमें से लगभग 100 सहायक अध्यापकों की एसीआर रिपोर्ट अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल को भेज दी गई है. वहीं शेष अन्य सहायक अध्यापकों की एसीआर रिपोर्ट भी जल्द अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा को सौंप दी जाएगी.

ये भी पढ़ेंः पुलिसकर्मियों के ग्रेड पे की मांग को BJP नेताओं का समर्थन, दिया ये आश्वासन

बता दें कि शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे की ओर से राजीव गांधी नवोदय विद्यालयों में प्राचार्य, उप-प्राचार्य और अध्यापकों के सभी पदों को जल्द से जल्द भरने के दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं. जिसकी प्रक्रिया सहायक अध्यापकों की पदोन्नति की प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद शुरू की जाएगी.

देहरादूनः पिछले लंबे समय से पदोन्नति का इंतजार कर रहे सहायक अध्यापकों की पदोन्नति को लेकर प्रदेश में प्रक्रिया तेज हो गई है. इसके तहत जल्द ही प्रदेश के 350 से ज्यादा सहायक अध्यापकों को प्रधानाध्यापक पद पर पदोन्नत किया जाएगा.

बता दें कि पदोन्नति का इंतजार कर रहे प्रदेश के 350 से ज्यादा सहायक अध्यापकों की एसीआर (Annual Confidential Report) पिछले लंबे समय से रुकी हुई थी. जिसे अब सूबे के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के निर्देशों के तहत अंतिम रूप दिया जा रहा है.

350 सहायक अध्यापक जल्द बनेंगे प्रधानाध्यापक

सहायक अध्यापकों की पदोन्नति के संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून डॉ. मुकुल कुमार सती ने बताया कि जनपद देहरादून में 126 सहायक अध्यापकों की एसीआर पिछले लंबे समय से लंबित चल रही थी. इनमें से लगभग 100 सहायक अध्यापकों की एसीआर रिपोर्ट अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल को भेज दी गई है. वहीं शेष अन्य सहायक अध्यापकों की एसीआर रिपोर्ट भी जल्द अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा को सौंप दी जाएगी.

ये भी पढ़ेंः पुलिसकर्मियों के ग्रेड पे की मांग को BJP नेताओं का समर्थन, दिया ये आश्वासन

बता दें कि शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे की ओर से राजीव गांधी नवोदय विद्यालयों में प्राचार्य, उप-प्राचार्य और अध्यापकों के सभी पदों को जल्द से जल्द भरने के दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं. जिसकी प्रक्रिया सहायक अध्यापकों की पदोन्नति की प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद शुरू की जाएगी.

Last Updated : Jul 22, 2021, 10:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.