देहरादूनः पिछले लंबे समय से पदोन्नति का इंतजार कर रहे सहायक अध्यापकों की पदोन्नति को लेकर प्रदेश में प्रक्रिया तेज हो गई है. इसके तहत जल्द ही प्रदेश के 350 से ज्यादा सहायक अध्यापकों को प्रधानाध्यापक पद पर पदोन्नत किया जाएगा.
बता दें कि पदोन्नति का इंतजार कर रहे प्रदेश के 350 से ज्यादा सहायक अध्यापकों की एसीआर (Annual Confidential Report) पिछले लंबे समय से रुकी हुई थी. जिसे अब सूबे के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के निर्देशों के तहत अंतिम रूप दिया जा रहा है.
सहायक अध्यापकों की पदोन्नति के संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून डॉ. मुकुल कुमार सती ने बताया कि जनपद देहरादून में 126 सहायक अध्यापकों की एसीआर पिछले लंबे समय से लंबित चल रही थी. इनमें से लगभग 100 सहायक अध्यापकों की एसीआर रिपोर्ट अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल को भेज दी गई है. वहीं शेष अन्य सहायक अध्यापकों की एसीआर रिपोर्ट भी जल्द अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा को सौंप दी जाएगी.
ये भी पढ़ेंः पुलिसकर्मियों के ग्रेड पे की मांग को BJP नेताओं का समर्थन, दिया ये आश्वासन
बता दें कि शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे की ओर से राजीव गांधी नवोदय विद्यालयों में प्राचार्य, उप-प्राचार्य और अध्यापकों के सभी पदों को जल्द से जल्द भरने के दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं. जिसकी प्रक्रिया सहायक अध्यापकों की पदोन्नति की प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद शुरू की जाएगी.