देहरादून: उत्तराखंड में अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को उपार्जित अवकाश देने का फैसला लिया गया है. दरअसल, इन शिक्षकों को ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान विद्यालयों में छात्रों को पढ़ाये जाने के निर्देश दिए गए थे. जिसके बाद यह शिक्षक गर्मियों के अवकाश पर नहीं जा सके थे. इन्हीं बातों को देखते हुए शिक्षा विभाग ने ऐसे शिक्षकों को उपार्जित अवकाश देने का निर्णय लिया है.
अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में काम करने वाले शिक्षकों को ग्रीष्मकालीन अवधि में किए गए काम के बदले उपार्जित अवकाश अनुमन्य कराने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. अब तक इन शिक्षकों को बोर्ड परीक्षाओं में खराब परफॉर्मेंस के कारण ग्रीष्मकालीन अवकाश नहीं मिल पाया था. इसी साल बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम आने के बाद राज्य में अटल उत्कृष्ट विद्यालयों की स्थिति बेहद खराब पाई गई थी और 10वीं और 12वीं में बड़ी संख्या में छात्र फेल हो गए थे. स्थिति यह थी कि बोर्ड परीक्षा में करीब 50% छात्रों के परिणाम उम्मीद से बेहद खराब आए थे. इसीलिए शिक्षा विभाग ने इन विद्यालयों के शिक्षकों का ग्रीष्मकालीन अवकाश रोकते हुए विद्यालय में ही छात्रों को पढ़ाई कराने के निर्देश दिए गए थे.
पढ़ें- दून नगर निगम के रिकॉर्ड रूम और रजिस्ट्रार कार्यालय में है भूमाफिया की घुसपैठ, कई रिकॉर्ड हो चुके चोरी
ग्रीष्मकालीन छुट्टी में छात्रों को पढ़ाये जाने के दौरान अटल उत्कृष्ट विद्यालय में काम करने वाले शिक्षकों ने बदले में उपार्जित अवकाश दिए जाने का अनुरोध किया था. इसी अनुरोध पर विचार करते हुए शिक्षा विभाग ने गर्मी की छुट्टी के बदले उपार्जित अवकाश अनुमन्य करने की कार्रवाई सुनिश्चित करने की फाइल आगे बढ़ाई है. इस संदर्भ में माध्यमिक शिक्षा की निदेशक सीमा जौनसारी ने सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखते हुए ऐसे शिक्षकों को उपार्जित अवकाश दिए जाने की कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.