देहरादून: उत्तराखंड बोर्ड एग्जाम को लेकर शिक्षा विभाग तैयारियों में जुट गया है. 2 मार्च से 25 मार्च तक उत्तराखंड बोर्ड के एग्जाम होने हैं. जिसमें हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के कुल 2 लाख 71 हजार 690 छात्र छात्राएं शामिल होंगे. इंटरमीडिएट में एक लाख 50 हजार 394 छात्र है तो हाई स्कूल में एक लाख 21 हजार 2 सौ 96 बच्चे परीक्षा देंगे.
इस बार कुल 1324 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं. जिसमें 225 संवेदनशील और 27 अतिसंवेदनशील केंद्र चिन्हित किए गए हैं. उत्तराखंड बोर्ड एक अप्रैल से 15 अप्रैल तक मूल्यांकन का कार्य करेगा और इस बार परीक्षा परिणाम मई के अंतिम सप्ताह तक घोषित किए जाएंगे.
ये भी पढ़े: यूपी सीएम योगी के पिता से मिलने पहुंचे सीएम रावत, जाना हाल-चाल
शिक्षा विभाग परीक्षाओं को लेकर बेहद गंभीरता से तैयारियों में जुटा है. परीक्षा में अब महज 15 दिन का समय बचा है. ऐसे में विभाग छात्रों के लिए सुविधाजनक और पारदर्शी परीक्षा कराने के काम में जुटा है.