ऋषिकेश: ऋषिकेश नगर निगम के हीरालाल मार्ग स्थित डंपिंग ग्राउंड में एक बार फिर आग लगने की घटना सामने आई है. लगातार कचरे के ढेर में आग फैलती हुए दिखाई दे रही है. जिसके बाद दमकल विभाग के कर्मी आग पर काबू पाने के लिए मौके पर पहुंचे.
मंगलवार की शाम अचानक बदले मौसम के साथ जैसे-जैसे तेज हवा के झोंके शहर में चलते हुए महसूस हुए, वैसे-वैसे ऋषिकेश नगर निगम के हीरालाल मार्ग स्थित डंपिंग ग्राउंड में एकाएक आग लगने की घटना सामने आई. हवा के झोंकों की वजह से आग लगातार तेजी से कचरे में फैलने लगी. आसपास के लोगों ने तत्काल घटना की जानकारी कंट्रोल रूम के माध्यम से फायर ब्रिगेड को दी. जिसके बाद सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के कर्मी आग पर काबू पाने के लिए डटे रहे.
पढ़ें-रुड़की के पंजाब नेशनल बैंक में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, कई घरों के उपकरण भी फुंके
कचरे की दुर्गंध और आग लगने की वजह से उठ रहा धुआं हवा के झोंकों के साथ पूरे शहर की आबोहवा को जहरीला बना रहा है. गोविंद नगर के लोग सांस लेने में भी दिक्कत महसूस करने की बात कह रहे हैं. आग लगने की घटना पहली बार नहीं हुई है, पहले भी आग लगने की घटना कई बार हो चुकी हैं. लेकिन आज तक नगर निगम की जांच में यह नहीं पता चला कि आखिरकार आग लगती कैसे है. ऋषिकेश नगर आयुक्त राहुल कुमार गोयल ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुटी रही. वहीं आग लगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.