देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए जहां एहतियातन तमाम संस्थान और कार्यक्रमों को स्थगित किया जा रहा है. वहीं अब विधानसभा सत्र की तारीखों को भी आगे बढ़ाए जाने पर बात की रही है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस बात की जानकारी दी.
गौर हो कि प्रदेश में खतरे के बीच विधानसभा सत्र को भी फिलहाल तय तारीख में न किए जाने पर विचार किया जा रहा है. बता दें कि विधानसभा का सत्र 25, 26 और 27 मार्च को होना है, लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के चलते अब इन तारीखों को आगे बढ़ाने पर बातचीत की जा रही है.
पढ़ें-मेडिकल स्टोर्स पर मास्क और सैनिटाइजर की भारी कमी, उच्च अधिकारियों को भेजी गई रिपोर्ट
वहीं विगत 3 मार्च से गैरसैंण में यह सत्र आहूत किया गया था और इसके बाद अब सत्र 25 से शुरू होना है. लेकिन ईटीवी भारत से खास बातचीत में सीएम ने इस तारीख को आगे बढ़ाने की बात कही. इसके लिए सरकार बात कर रही है और राज्यपाल से बात करके इसकी तारीख आगे बढ़ाने की भी बात कही. सीएम ने कहा कि कोरोना के खतरे को देखते हुए तारीख आगे बढ़ाने पर बात हो रही है .