ETV Bharat / state

Dehradun: शराब के नशे में टंकी पर 'वीरू' की नौटंकी, पुलिस ने हिरासत में लिया - देहरादून में शराब के नशे में टंकी पर चढ़ा युवक

देहरादून के डालनवाला क्षेत्र में एक शख्स अपनी पत्नी से झगड़ा करने के बाद शराब पीकर पानी की टंकी पर चढ़ गया. शराब के नशे में युवक पानी की टंकी पर से जोर-जोर से चिल्लाने लगा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे उतारने की कोशिश की, लेकिन वह टंकी से नीचे नहीं उतरा. 3 घंटे बाद जब शराब का असर कम हुआ तो वह नीचे उतरा, जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लिया. वहीं, जल संस्थान की शिकायत पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 11, 2023, 9:08 PM IST

देहरादून: आपने बॉलीवुड की ब्लॉक बस्टर मूवी शोले तो जरूर ही देखी होगी. जिसके एक सीन में बसंती से शादी करने के लिए वीरू पानी की टंकी पर चढ़कर ड्रामा करता है. कुछ ऐसा ही नजारा आज देहरादून के डालनवाला क्षेत्र में देखने को मिला. जहां एक शख्स अपनी पत्नी से नाराज होकर शराब के नशे में पानी की टंकी पर चढ़ गया और जमकर ड्रामा किया. सूचना पर पहुंची पुलिस को इस 'वीरू' को पानी की टंकी से उतारने में पसीने छूट गए.

मामला थाना डालनवाला क्षेत्र का है, जहां आंबेडकर कॉलोनी निवासी अरविंद सिंह ने अपनी पत्नी पर दूसरे व्यक्ति से संबंध का शक जताते हुए खूब झगड़ा किया. उसके बाद पत्नी से नाराज होकर पहले खूब शराब पी, फिर उसके बाद नशे में धुत होकर नालापानी में बने ओवरहेड टैंक पर चढ़ गया. टंकी पर चढ़ने के बाद वह चिल्लाने लग गया. स्थानीय लोगों ने इसकी खबर पुलिस दी.
ये भी पढ़ें: Smack Smuggler Arrested: पुलिस ने दस-दस हजार रुपए के दो इनामी तस्करों को किया अरेस्ट

मौके पर पहुंची पुलिस युवक को उतारने के लिए कोशिश करती रही, लेकिन नशे में डूबा युवक करीब 3 घंटे तक टंकी पर चढ़ा रहा. इस दौरान पुलिस ने उस शख्स को भी मौके पर बुला लिया गया, जिसके साथ वह अपनी पत्नी के संबंध बता रहा था. पुलिस ने अरविंद को डांट भी लगाई, लेकिन फिर भी वह टंकी पर चढ़ा रहा. जब 3 घंटे बाद उसका नशा उतरा तब जाकर अरविंद नीचे उतारा. अरविंद के नीचे उतरते ही पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और जल संस्थान कर्मियों की शिकायत पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. इसके बाद आरोपी का मेडिकल भी कराया गया, जिसमें उसके शराब पीने की पुष्टि हुई है.

थाना डालनवाला प्रभारी नंदकिशोर भट्ट ने बताया टंकी से नीचे उतरते ही अरविंद सिंह को हिरासत में ले लिया गया. जल संस्थान के सहायक अभियंता अभय सिंह भंडारी की शिकायत के आधार पर अरविंद सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. साथ ही पुलिस ने आरोपी अरविंद सिंह का मेडिकल भी करवाया, जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई है.

देहरादून: आपने बॉलीवुड की ब्लॉक बस्टर मूवी शोले तो जरूर ही देखी होगी. जिसके एक सीन में बसंती से शादी करने के लिए वीरू पानी की टंकी पर चढ़कर ड्रामा करता है. कुछ ऐसा ही नजारा आज देहरादून के डालनवाला क्षेत्र में देखने को मिला. जहां एक शख्स अपनी पत्नी से नाराज होकर शराब के नशे में पानी की टंकी पर चढ़ गया और जमकर ड्रामा किया. सूचना पर पहुंची पुलिस को इस 'वीरू' को पानी की टंकी से उतारने में पसीने छूट गए.

मामला थाना डालनवाला क्षेत्र का है, जहां आंबेडकर कॉलोनी निवासी अरविंद सिंह ने अपनी पत्नी पर दूसरे व्यक्ति से संबंध का शक जताते हुए खूब झगड़ा किया. उसके बाद पत्नी से नाराज होकर पहले खूब शराब पी, फिर उसके बाद नशे में धुत होकर नालापानी में बने ओवरहेड टैंक पर चढ़ गया. टंकी पर चढ़ने के बाद वह चिल्लाने लग गया. स्थानीय लोगों ने इसकी खबर पुलिस दी.
ये भी पढ़ें: Smack Smuggler Arrested: पुलिस ने दस-दस हजार रुपए के दो इनामी तस्करों को किया अरेस्ट

मौके पर पहुंची पुलिस युवक को उतारने के लिए कोशिश करती रही, लेकिन नशे में डूबा युवक करीब 3 घंटे तक टंकी पर चढ़ा रहा. इस दौरान पुलिस ने उस शख्स को भी मौके पर बुला लिया गया, जिसके साथ वह अपनी पत्नी के संबंध बता रहा था. पुलिस ने अरविंद को डांट भी लगाई, लेकिन फिर भी वह टंकी पर चढ़ा रहा. जब 3 घंटे बाद उसका नशा उतरा तब जाकर अरविंद नीचे उतारा. अरविंद के नीचे उतरते ही पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और जल संस्थान कर्मियों की शिकायत पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. इसके बाद आरोपी का मेडिकल भी कराया गया, जिसमें उसके शराब पीने की पुष्टि हुई है.

थाना डालनवाला प्रभारी नंदकिशोर भट्ट ने बताया टंकी से नीचे उतरते ही अरविंद सिंह को हिरासत में ले लिया गया. जल संस्थान के सहायक अभियंता अभय सिंह भंडारी की शिकायत के आधार पर अरविंद सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. साथ ही पुलिस ने आरोपी अरविंद सिंह का मेडिकल भी करवाया, जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.