देहरादून: नशे के खिलाफ देहरादून पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पटेलनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान सैकड़ों नशीले कैप्सूल के साथ एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी महिला को एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए कोर्ट में पेश किया.
पुलिस के मुताबिक, आरोपी महिला उत्तर प्रदेश से नशीला कैप्सूल लाकर देहरादून के स्कूली छात्र-छात्राओं और स्थानीय लोगों को बेचती थी. महिला के साथ एक पुरूष भी इस कारोबार में शामिल है, जो फिलहाल फरार बताया जा रहा है. पुलिस फरार आरोपी युवक की तलाश में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: कोरोना संकट: सीएम त्रिवेंद्र का डोईवाला दौरा रद्द, 18 मार्च को होना था कार्यक्रम
डीआईजी के निर्देश पर दून पुलिस नशे के सौदागरों के खिलाफ अभियान चला रही है. पटेलनगर पुलिस को चेकिंग के दौरान एक महिला पर शक हुआ. पुलिस ने जब महिला की तलाशी तो उसके पास से 35 सौ नशीला कैप्सूल बरामद हुआ. पटेलनगर थाना प्रभारी सूर्यभूषण नेगी के मुताबिक, गिरफ्तार शबनम, नौशाद नामक व्यक्ति के कहने पर नशीला कैप्सूल यूपी के लाकर देहरादून में बेचती थी. महिला होने के कारण कोई इस पर कोई शक भी नहीं करता और आरोपी नशीला कैप्सूल छात्र-छात्राओं को बेचती थी.