देहरादूनः सीएम तीरथ ने वन विभाग के पूर्व अफसर डॉ. आरबीएस रावत को अपना प्रमुख सलाहकार नियुक्त किया है. उत्तराखंड में डॉ. आरबीएस रावत फॉरेस्ट क्षेत्र में तमाम कार्यों के लिए जाने जाते हैं.
डॉ. आरबीएस रावत उत्तराखंड वन विभाग में प्रमुख मुख्य वन संरक्षक पद से सेवानिवृत्त हुए हैं. इसके अलावा डॉ. रावत विभिन्न राष्ट्रीय समितियों से भी जुड़े रहे हैं. भारतीय वन सेवा के योग्यतम अफसरों में शुमार डॉ. आरबीएस रावत ने राज्य में वन विभाग की कमान भी संभाली है. इससे पहले वह हरीश रावत सरकार में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष भी रहे हैं.
देना पड़ा था इस्तीफा
डॉ. आरबीएस रावत को भर्ती विवाद के चलते इस्तीफा देना पड़ा था. लेकिन एक बार फिर तीरथ सरकार में उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देते हुए अब मुख्यमंत्री का प्रमुख सलाहकार बनाया गया है.
ये भी पढ़ेंः कोरोना से जंग जारी, UPNL ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए 15 लाख रुपए
डॉ. रावत सेवानिवृत्त होने के बाद न केवल वर्तमान समितियों से जुड़े रहे, बल्कि आरएसएस में भी उनकी नजदीकियां बनी हैं. यही नहीं विवेकानंद फाउंडेशन से भी जुड़े हैं, जो पीएम नरेंद्र मोदी से जुड़ा संगठन है.