देहरादून: उत्तराखंड आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय में कुलसचिव को हटाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. विश्वविद्यालय में उत्तम कुमार शर्मा कुलसचिव के तौर पर काम कर रहे थे. जिन्हें हटाते हुए अब डॉ राजेश कुमार अदाना को कुल सचिव की जिम्मेदारी दी गई है. उधर आयुर्वेदिक विभाग में पूर्व निदेशक अरुण कुमार त्रिपाठी को भी क्लीन चिट दे दी गई है.
उत्तराखंड आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय में कुलसचिव के पद पर तैनात उत्तम कुमार शर्मा को हटाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. उनकी जगह अब डॉक्टर राजेश कुमार अदाना इस जिम्मेदारी को संभालेंगे. बता दें कि उत्तम कुमार शर्मा पर कई आरोप लगते रहे हैं और आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय में लगातार स्थितियां खराब होती रही है. हालांकि पिछले कुछ समय में ही आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय में अलग-अलग कई कुलसचिव तैनात किए गए हैं और अब एक और बदलाव करते हुए उत्तम कुमार शर्मा को भी कुलसचिव के पद से हटा दिया गया है.
पढ़ें- तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद, चोपता पहुंची डोली
राजेश अदाना आयुर्वेद विभाग में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी हैं. आयुर्वेद विभाग में दूसरा डेवलपमेंट पूर्व निदेशक को लेकर हुआ है. दरअसल, विभाग के पूर्व निदेशक डॉ अरुण कुमार त्रिपाठी पर कई गंभीर आरोप लगे थे और उसकी जांच भी की जा रही थी.
निदेशक रहते हुए तमाम गड़बड़ियों के आरोपों को झेल रहे डॉ अरुण कुमार त्रिपाठी के खिलाफ बैठाई गई जांच में उनके खिलाफ कोई सुबूत नहीं मिला है. खबर है कि इस जांच के बाद अरुण कुमार त्रिपाठी को क्लीन चिट दे दी गई है.