देहरादून: दून मेडिकल कॉलेज के डिप्टी मेडिकल सुपरिंटेंडेंट और नोडल अधिकारी डॉ एनएस खत्री को 'कोरोना वॉरियर्य ऑफ द डे' के अवॉर्ड से नवाजा गया है. इसके अलावा लॉकडाउन के दौरान कंटेनमेंट जोन में स्थित महिलाओं को 1700 सैनेटरी नैपकिन उपलब्ध कराने पर चर्चेज ऑक्सलरी फॉर सोशल एक्शन के निदेशक को भी 'कोरोना वारियर्स ऑफ द डे' अवॉर्ड से नवाजा गया है.
देहरादून के जिलाधिकारी डॉ आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि दून मेडिकल कॉलेज के डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट और कोरोना के नोडल अधिकारी डॉ एनएस खत्री को कोरोना वॉरियर्स ऑफ द डे बनाया गया है. क्योंकि दून अस्पताल में एक ही दिन में 5 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, इसलिए वे बधाई के पात्र हैं.
पढ़ें: लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ईंट-भट्ठे शुरू करने की अनुमति
डीएम देहरादून के मुताबिक इसके अलावा लॉकडाउन अवधि में सिविल सोसायटी द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए चर्चेज ऑक्सलरी फॉर सोशल एक्शन के निदेशक सुशांत अग्रवाल को कोरोना वॉरियर्स ऑफ द डे बनाया गया है. उन्होने लॉकडाउन अवधि में कंटेनमेंट जोन में स्थित महिलाओं की पर्सनल हाइजीन को ध्यान में रखते हुए 1700 सैनिटरी नैपकिन उपलब्ध कराया है.