ऋषिकेश: प्रशासन ने कोविड कर्फ्यू में रियायत दे दी है, जिसके बाद मंगलवार को नीलकंठ महादेव मंदिर प्रशासन की ओर से मंदिर के कपाट खोल दिए गए हैं. श्रद्धालु अब भगवान शिव के दर्शन कर जलाभिषेक कर सकेंगे.
कोरोनाकाल में प्रदेश सरकार ने कोविड कर्फ्यू लगाया था. जिसके बाद नीलकंठ प्रशासन ने मंदिर के कपाट बंद कर दिए थे. वहीं, अब शिव भक्तों के लिए नीलकंठ मंदिर प्रशासन ने मंगलवार को मंदिर के कपाट खोल दिए हैं. श्रद्धालु अब नीलकंठ महादेव मंदिर में शिवलिंग के दर्शन कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें: जोशीमठ-नीती मार्ग रैणी गांव के पास ऋषिगंगा में समाया, गांव के लोग फिर खौफजदा
नीलकंठ मंदिर के महंत स्वामी शिवानंद गिरी ने बताया कि आज से प्रदेश के लोगों के लिए मंदिर के कपाट खोल दिए गए हैं. मंदिर में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुों को अपने साथ RT-PCR रिपोर्ट लेकर आनी होगी. रिपोर्ट देखकर ही लोगों को मंदिर के भीतर जाने की अनुमति दी जाएगी.