देहरादून: भारतीय बास्केटबॉल टीम के कप्तान की जिम्मेदारी देहरादून के विशेष भृगुवंशी को सौंपी गई है. जिससे एक बार फिर प्रदेश का मान बढ़ा है. वहीं भारतीय बास्केटबॉल टीम विशेष भृगुवंशी की कप्तानी में एशिया कप-2021 के क्वालीफायर टूर्नामेंट में 23 फरवरी तक मनामा बहरीन में प्रतिभाग कर रही है.
पढ़ेंः महाकुंभ में अपनों से नहीं बिछड़ेगा कोई, मेला पुलिस ने की ये व्यवस्था
23 फरवरी तक बहरीन की राजधानी मनामा में होने वाली प्रतियोगिता में भारतीय टीम को क्वालीफाइंग ड्रा मैच में लेबनान और इराक के साथ रखा गया है. उक्त जानकारी जिला बास्केटबाल संघ सचिव डॉ. अशोक कुमार सिंह ने दी.
पिछले 10 वर्षों में 25 से अधिक अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके विशेष ने बताया कि टीम को विंडो-3 में क्वालिफायर्स मैच खेलने का मौका मिला है. जो एशिया कप 2021 के लिए पूरी मजबूती के साथ अपना प्रदर्शन करेगी.
गौरतलब है कि विशेष भृगुवंशी अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी हैं. उन्हें अर्जुन पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है. वर्तमान में वो ओएनजीसी में कार्यरत हैं. वहीं विशेष का परिवार देहरादून के बिहारी लाल मार्ग नेशविला रोड पर निवास करता है. विशेष के भारतीय बास्केटबॉल टीम का कप्तान बनने से सिर्फ देहरादून के लोगों के लिए ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गर्व की बात है. उनकी इस उपलब्धि से उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.