ETV Bharat / state

दून रेलवे स्टेशन को झेलना पड़ रहा भारी नुकसान, इस महीने 3.50 करोड़ का घाटा

कोरोना महामारी के बीच जारी लॉकडाउन के चलते विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों को खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है. दून रेलवे स्टेशन की बात करें तो लॉकडाउन के इस एक महीने में लगभग 3.50 करोड़ का नुकसान हो चुका है.

dehradun news
दून रेलवे स्टेशन को घाटा.
author img

By

Published : Apr 27, 2020, 6:04 PM IST

देहरादून: कोरोना महामारी के बीच जारी लॉकडाउन के चलते विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों को खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है. इस नुकसान से रेलवे विभाग भी अछूता नहीं है. दून रेलवे स्टेशन की बात करें तो लॉकडाउन के इस एक महीने में दून रेलवे स्टेशन को लगभग 3.50 करोड़ का नुकसान हो चुका है.

गौरतलब है कि जब से प्रदेश में लॉकडाउन जारी हुआ है तब से ही ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से बंद है. ऐसे में देहरादून रेलवे स्टेशन की बात करें तो इसको प्रतिदिन 10 से 11 लाख रुपए का नुकसान झेलना पड़ रहा है. दून रेलवे स्टेशन के निदेशक गणेश चंद ठाकुर ने ईटीवी भारत के साथ जानकारी साझा करते हुए बताया कि सामान्य दिनों में देहरादून रेलवे स्टेशन की रेलवे जनरल टिकट, प्लेटफार्म टिकट और विभिन्न विज्ञापनों के माध्यम से प्रतिदिन 10-11 लाख तक की कमाई हो जाती थी. लेकिन, अब पिछले एक महीने से पूर्ण लॉकडाउन के चलते ट्रेनों का संचालन पूरी तरह बंद है. ऐसे में रेलवे स्टेशन को इस एक महीने में 3.50 करोड़ तक का नुकसान हो चुका है.

दून रेलवे स्टेशन को घाटा.

यह भी पढ़ें: 'कोरोना को हराना है, जिदंगी को बचाना है', गीतों से जागरूक कर रहीं रीता

बता दें कि सामान्य दिनों में देहरादून रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन 15 से 16 ट्रेनों का संचालन हुआ करता था. जिसकी वजह से हमेशा ही रेलवे स्टेशन में चहल पहल और भीड़भाड़ देखने को मिलती थी. लेकिन, अब दून रेलवे स्टेशन पर खड़ी रेलगाड़ियों के चक्के पिछले एक महीने से जाम हैं.

देहरादून: कोरोना महामारी के बीच जारी लॉकडाउन के चलते विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों को खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है. इस नुकसान से रेलवे विभाग भी अछूता नहीं है. दून रेलवे स्टेशन की बात करें तो लॉकडाउन के इस एक महीने में दून रेलवे स्टेशन को लगभग 3.50 करोड़ का नुकसान हो चुका है.

गौरतलब है कि जब से प्रदेश में लॉकडाउन जारी हुआ है तब से ही ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से बंद है. ऐसे में देहरादून रेलवे स्टेशन की बात करें तो इसको प्रतिदिन 10 से 11 लाख रुपए का नुकसान झेलना पड़ रहा है. दून रेलवे स्टेशन के निदेशक गणेश चंद ठाकुर ने ईटीवी भारत के साथ जानकारी साझा करते हुए बताया कि सामान्य दिनों में देहरादून रेलवे स्टेशन की रेलवे जनरल टिकट, प्लेटफार्म टिकट और विभिन्न विज्ञापनों के माध्यम से प्रतिदिन 10-11 लाख तक की कमाई हो जाती थी. लेकिन, अब पिछले एक महीने से पूर्ण लॉकडाउन के चलते ट्रेनों का संचालन पूरी तरह बंद है. ऐसे में रेलवे स्टेशन को इस एक महीने में 3.50 करोड़ तक का नुकसान हो चुका है.

दून रेलवे स्टेशन को घाटा.

यह भी पढ़ें: 'कोरोना को हराना है, जिदंगी को बचाना है', गीतों से जागरूक कर रहीं रीता

बता दें कि सामान्य दिनों में देहरादून रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन 15 से 16 ट्रेनों का संचालन हुआ करता था. जिसकी वजह से हमेशा ही रेलवे स्टेशन में चहल पहल और भीड़भाड़ देखने को मिलती थी. लेकिन, अब दून रेलवे स्टेशन पर खड़ी रेलगाड़ियों के चक्के पिछले एक महीने से जाम हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.