देहरादून: राज्य में कोरोना की दूसरी लहर तेज रफ्तार से बढ़ रही है. जिसको देखते हुए पुलिस प्रशासन भी अलर्ट हो गया है. पुलिस ने दोबारा बिना मास्क पहने घूमने वाले व्यक्तियों और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. वहीं, देहरादून पुलिस ने राजधानी में बिना मास्क पहने व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लाखों रुपए का जुर्माना वसूला है.
पढ़ें:देहरादून में नाइट कर्फ्यू, 30 अप्रैल तक बंद रहेंगे स्कूल
एसएसपी के निर्देश के अनुसार कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ भारत सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी में दिए गए निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कराने को कहा है. एसपी सिटी और ग्रामीण एसपी को जनपद के नगर और देहात क्षेत्रों में पुलिस से नियमित रूप से अभियान चलाने को कहा है. जिसके तहत बिना मास्क पहने घूमने वाले व्यक्तियों और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई.
पुलिस ने कितना वसूला जुर्माना
1-थाना कोतवाली नगर
कुल चालान-45
बिना मास्क-45
सोशल डिस्टेंसिंग-0
वसूला शुल्क -9,000
2-थाना पटेलनगर
कुल चालान- 36
बिना मास्क-36
सोशल डिस्टेंसिंग-0
वसूला शुल्क- 7,200
3-थाना डालनवाला
कुल चालान-51
बिना मास्क-51
सोशल डिस्टेंसिंग-0
वसूला शुल्क -10,200
4-थाना कैंट
कुल चालान-130
बिना मास्क-110
सोशल डिस्टेंसिंग-20
वसूला शुल्क -26,000
5-थाना वसंत विहार
कुल चालान- 50
बिना मास्क- 50
सोशल डिस्टेंसिंग- 0
वसूला शुल्क - 10,000
6-थाना प्रेम नगर
कुल चालान- 22
बिना मास्क-22
सोशल डिस्टेंसिंग-0
वसूला शुल्क -4400
7-थाना नेहरू कॉलोनी
कुल चालान-125
बिना मास्क-125
सोशल डिस्टेंसिंग-0
वसूला शुल्क -25000
8-थाना रायपुर
कुल चालान- 80
बिना मास्क-65
सोशल डिस्टेंसिंग-15
वसूला शुल्क - 160000
9-थाना क्लेमेनटाउन
कुल चालान-33
बिना मास्क-30
सोशल डिस्टेंसिंग-03
वसूला शुल्क -6600
10-थाना मसूरी
कुल चालान-18
बिना मास्क-18
सोशल डिस्टेंसिंग-0
वसूला शुल्क -3600
11-थाना राजपुर
कुल चालान- 147
बिना मास्क-132
सोशल डिस्टेंसिंग-15
वसूला शुल्क -29400
12-थाना ऋषिकेश
कुल चालान -79
बिना मास्क-46
सोशल डिस्टेंसिंग-24
वसूला शुल्क-14000
13-थाना डोईवाला
कुल चालान-89
बिना मास्क-74
सोशल डिस्टेंसिंग-15
वसूला शुल्क -17800
14-थाना रानीपोखरी
कुल चालान-22
बिना मास्क-22
सोशल डिस्टेंसिंग-0
वसूला शुल्क -4400
15-थाना विकासनगर
कुल चालान-70
बिना मास्क-60
सोशल डिस्टेंसिंग-10
वसूला शुल्क -14000
16-थाना सहसपुर
कुल चालान-45
बिना मास्क-45
सोशल डिस्टेंसिंग-0
वसूला शुल्क -9000
17-थाना सेलाकुई
कुल चालान- 40
बिना मास्क-40
सोशल डिस्टेंसिंग-0
वसूला शुल्क -8000
18-थाना रायवाला
कुल चालान-137
बिना मास्क-113
सोशल डिस्टेंसिंग-24
वसूला शुल्क -27400
19-थाना कालसी
कुल चालान-12
बिना मास्क-12
सोशल डिस्टेंसिंग-0
वसूला शुल्क -2400
20-थाना चकराता
कुल चालान- 02
वसूला शुल्क -400
21-थाना त्यूणी
कुल चालान- 10
वसूला शुल्क -2000
वहीं, एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि बढ़ते मामलों के बाद देहरादून पुलिस ने बिना मास्क पहने व्यक्तियों और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आज कार्रवाई की. जिसके तहत देहरादून जनपद में कुल 1224 चालन किये गए, जिसमें बिना मास्क के 1098 चालान किये गए. सोशल डिस्टेंसिंग में 126 का चालान किया गया. जिसमें कुल 2,44,800 रुपए का जुर्माना वसूला गया.