ETV Bharat / state

पहले शातिरों ने चोरी को दिया अंजाम, फिर चुराए गहनों से लिया लोन, अब चढ़े पुलिस के हत्थे

दून पुलिस ने चोरी के मामले में दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. शातिर चोरों ने चोरी किए गए सोने के गहनों से लोन लिया था. मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपियों से सोने के आभूषण और नगदी भी बरामद कर ली है. चोरों के दो साथी अभी भी फरार चल रहे हैं.

Etv Bharat
पुलिस ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 23, 2023, 6:44 PM IST

पुलिस ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

देहरादून: कोतवाली नगर पुलिस ने चौकी लक्ष्मण चौक क्षेत्र में हुई चोरी की बड़ी घटना का खुलासा किया. पुलिस ने मामले में चोरी किए गए 15 लाख रुपए कीमत के सोने चांदी के आभूषण और 3 लाख 85 हजार रूपये की नगदी के साथ दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों का बैंक खाता भी फ्रीज कर दिया है. मामले में अभी 2 आरोपी फरार चल रहे हैं.आरोपियों ने चोरी किए गए सोने के आभूषणों को एसबीएफसी फाइनेंस में गिरवी रख कर लोन लिया था.

19 मार्च 2023 को शेख शरीफ निवासी गांधी ग्राम कांवली रोड ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह अपनी मां का इलाज कराने 9 मार्च को सहारनपुर गया था. 18 मार्च को जब घर पर आकर देखा तो ताला टूटा हुआ था. सभी कमरों के ताले टूटे हुए थे. सामान बिखरा हुआ था. अंदर से नगदी साढ़े छह लाख और सोने चांदी की ज्वैलरी चोरी कर लिये गये थे. पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया.

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास व आने जाने वाले मार्गों पर लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक किया. सीसीटीवी कैमरों को चेक करने पर घटनास्थल के पास घटना से पहले 3 संदिग्ध व्यक्ति सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिए. पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर आज आरोपी साजिद और चाहत को सरस्वती सोनी मार्ग पर फौजी कबाड़ी के गोदाम के पास से गिरफ्तार किया. इनके कब्जे से नगदी 3 लाख 85 हजार रुपए और सोने चांदी की ज्वेलरी बरामद हुई. आरोपी साजिद की निशानदेही पर एसबीएफसी फाइनेंस कंपनी प्रिंस चौक देहरादून जाकर चोरी किए गए सोने एवं चांदी की ज्वेलरी को भी बरामद किया गया. मामले में फरार अहसान और इरफान की तलाश जारी है.

पढे़ं- हरियाणा में 4 दिन रहा था अमृतपाल सिंह! महिला समेत दो गिरफ्तार, उत्तराखंड के रास्ते नेपाल भागने की आशंका

एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया की आरोपी साजिद ने पूछताछ में बताया कि पत्नी शेख शफीर के घर काम करती है. उनका परिवार सहारनपुर गया हुआ था. 16 मार्च की रात को तीनों छत के रास्ते उसके घर में घुसे. तीनों ने घर के सामान की तलाशी ली. एक कमरे का ताला तोड़ा तो बाहर से कुछ लोगों के बोलने की आवाज आई. जिसके बाद तीनों डर कर वहां से भाग गए. उसके बाद 17 मार्च की रात तीनों दोबारा छत के रास्ते उस घर में घुसे. दोबारा से घर में रखे सामान को टटोला तो साढ़े छह लाख और सोने चांदी के गहने मिले. जिसे लेकर वे फरार हो गए.

पढे़ं- अमृतपाल सिंह को लेकर उत्तराखंड में अलर्ट, सीमाएं सील, नेपाल बॉर्डर पर बढ़ाई गई चौकसी

तीनो ने चोरी का सारा सामान अहसान को दे दिया. अगले दिन तीनों माल का बंटवारा करने के लिए मिले. जिलमें चाहत को 8 हजार रुपए दिये. बाकी सोने चांदी के गहनों को लेकर अहसान और साजिद 18 मार्च को एसबीएफसी फाइनेंस लिमिटेड प्रिंस चौक देहरादून पहुंचे. जहां पर दोनों ने गहनों को गिरवी रखकर 7 लाख रुपय का लोन पास करवाया. फाइनेंस कंपनी ने एक लाख 90 हजार रुपए साजिद और एक लाख 90 हज़ार रुपए अहसान को दिये. बाकी रुपए अकाउंट में डालने को कहा. ये आरोपी इन रुपयों का इन्वेस्ट करने दिल्ली जा रहे थे. मगर उससे पहले पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

देहरादून: कोतवाली नगर पुलिस ने चौकी लक्ष्मण चौक क्षेत्र में हुई चोरी की बड़ी घटना का खुलासा किया. पुलिस ने मामले में चोरी किए गए 15 लाख रुपए कीमत के सोने चांदी के आभूषण और 3 लाख 85 हजार रूपये की नगदी के साथ दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों का बैंक खाता भी फ्रीज कर दिया है. मामले में अभी 2 आरोपी फरार चल रहे हैं.आरोपियों ने चोरी किए गए सोने के आभूषणों को एसबीएफसी फाइनेंस में गिरवी रख कर लोन लिया था.

19 मार्च 2023 को शेख शरीफ निवासी गांधी ग्राम कांवली रोड ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह अपनी मां का इलाज कराने 9 मार्च को सहारनपुर गया था. 18 मार्च को जब घर पर आकर देखा तो ताला टूटा हुआ था. सभी कमरों के ताले टूटे हुए थे. सामान बिखरा हुआ था. अंदर से नगदी साढ़े छह लाख और सोने चांदी की ज्वैलरी चोरी कर लिये गये थे. पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया.

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास व आने जाने वाले मार्गों पर लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक किया. सीसीटीवी कैमरों को चेक करने पर घटनास्थल के पास घटना से पहले 3 संदिग्ध व्यक्ति सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिए. पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर आज आरोपी साजिद और चाहत को सरस्वती सोनी मार्ग पर फौजी कबाड़ी के गोदाम के पास से गिरफ्तार किया. इनके कब्जे से नगदी 3 लाख 85 हजार रुपए और सोने चांदी की ज्वेलरी बरामद हुई. आरोपी साजिद की निशानदेही पर एसबीएफसी फाइनेंस कंपनी प्रिंस चौक देहरादून जाकर चोरी किए गए सोने एवं चांदी की ज्वेलरी को भी बरामद किया गया. मामले में फरार अहसान और इरफान की तलाश जारी है.

पढे़ं- हरियाणा में 4 दिन रहा था अमृतपाल सिंह! महिला समेत दो गिरफ्तार, उत्तराखंड के रास्ते नेपाल भागने की आशंका

एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया की आरोपी साजिद ने पूछताछ में बताया कि पत्नी शेख शफीर के घर काम करती है. उनका परिवार सहारनपुर गया हुआ था. 16 मार्च की रात को तीनों छत के रास्ते उसके घर में घुसे. तीनों ने घर के सामान की तलाशी ली. एक कमरे का ताला तोड़ा तो बाहर से कुछ लोगों के बोलने की आवाज आई. जिसके बाद तीनों डर कर वहां से भाग गए. उसके बाद 17 मार्च की रात तीनों दोबारा छत के रास्ते उस घर में घुसे. दोबारा से घर में रखे सामान को टटोला तो साढ़े छह लाख और सोने चांदी के गहने मिले. जिसे लेकर वे फरार हो गए.

पढे़ं- अमृतपाल सिंह को लेकर उत्तराखंड में अलर्ट, सीमाएं सील, नेपाल बॉर्डर पर बढ़ाई गई चौकसी

तीनो ने चोरी का सारा सामान अहसान को दे दिया. अगले दिन तीनों माल का बंटवारा करने के लिए मिले. जिलमें चाहत को 8 हजार रुपए दिये. बाकी सोने चांदी के गहनों को लेकर अहसान और साजिद 18 मार्च को एसबीएफसी फाइनेंस लिमिटेड प्रिंस चौक देहरादून पहुंचे. जहां पर दोनों ने गहनों को गिरवी रखकर 7 लाख रुपय का लोन पास करवाया. फाइनेंस कंपनी ने एक लाख 90 हजार रुपए साजिद और एक लाख 90 हज़ार रुपए अहसान को दिये. बाकी रुपए अकाउंट में डालने को कहा. ये आरोपी इन रुपयों का इन्वेस्ट करने दिल्ली जा रहे थे. मगर उससे पहले पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.