ETV Bharat / state

नीलामी की रकम को सरकारी खाते में किया गया जमा, खुद खर्च नहीं कर सकता हॉस्पिटल प्रशासन

दून मेडिकल कॉलेज के महिला विंग में 10 साल से पुराने सामान की नीलामी कर दी गई है. साथ ही नीलामी से प्राप्त धनराशि को अस्पताल प्रशासन ने सरकार के खाते में जमा करवा दिया है.

दून मेडिकल कॉलेज में पुराने सामान की हुई नीलामी.
author img

By

Published : Oct 29, 2019, 7:18 PM IST

देहरादून: सूबे के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल दून मेडिकल कॉलेज के महिला विंग में पुराने सामान की नीलामी की गई. अस्पताल परिसर में बहुत पुराना सामान पड़ा हुआ था, जो इस्तेमाल के लायक नहीं था. नीलाम किए गए सामान की मियाद 10 साल से ज्यादा हो गई थी. वहीं, सामान की नीलामी से मिली रकम को अस्पताल प्रबंधन स्वयं खर्च नहीं कर पाएगा. अस्पताल के नियम के मुताबिक, नीलामी से मिली रकम को अस्पताल प्रबंधन ने सरकार के खाते में डाल दिया है.

दून मेडिकल कॉलेज में पुराने सामान की हुई नीलामी.

मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केके टम्टा के मुताबिक, पुराने सामान के ऑक्शन और कंडमनेशन के कुछ नियम होते हैं, उन नियमों के तहत कोई भी सामान 10 साल से पहले बेकार नहीं माना जा सकता है. साथ ही नीलामी के दौरान ये भी सुनिश्चित किया जाता है कि सामान की मूल कीमत कितनी थी.

ये भी पढ़ें: सफाई के नाम पर बहाए जा रहे करोड़ों रुपए, आखिर कब निर्मल होगी गंगा की धारा?

बता दें कि अस्पताल के महिला विंग में फर्नीचर, बेड, कूलर, कुर्सियां, स्ट्रेचर, पंखे आदि सामान की मियाद 10 साल पूरी हो चुकी थी, जिनकी नीलामी की गई है. सामान की नीलामी से प्राप्त कुल 1,68000 रुपये प्राप्त हुए हैं. इसके साथ ही सामान को खरीने वाले कॉन्ट्रेक्टर को 18 प्रतिशत जीएसटी चुकाना होगा. ऑक्शन में अर्जित हुई धनराशि को अस्पताल प्रबंधन ने प्रदेश सरकार के खाते में डाल दिया है.

देहरादून: सूबे के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल दून मेडिकल कॉलेज के महिला विंग में पुराने सामान की नीलामी की गई. अस्पताल परिसर में बहुत पुराना सामान पड़ा हुआ था, जो इस्तेमाल के लायक नहीं था. नीलाम किए गए सामान की मियाद 10 साल से ज्यादा हो गई थी. वहीं, सामान की नीलामी से मिली रकम को अस्पताल प्रबंधन स्वयं खर्च नहीं कर पाएगा. अस्पताल के नियम के मुताबिक, नीलामी से मिली रकम को अस्पताल प्रबंधन ने सरकार के खाते में डाल दिया है.

दून मेडिकल कॉलेज में पुराने सामान की हुई नीलामी.

मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केके टम्टा के मुताबिक, पुराने सामान के ऑक्शन और कंडमनेशन के कुछ नियम होते हैं, उन नियमों के तहत कोई भी सामान 10 साल से पहले बेकार नहीं माना जा सकता है. साथ ही नीलामी के दौरान ये भी सुनिश्चित किया जाता है कि सामान की मूल कीमत कितनी थी.

ये भी पढ़ें: सफाई के नाम पर बहाए जा रहे करोड़ों रुपए, आखिर कब निर्मल होगी गंगा की धारा?

बता दें कि अस्पताल के महिला विंग में फर्नीचर, बेड, कूलर, कुर्सियां, स्ट्रेचर, पंखे आदि सामान की मियाद 10 साल पूरी हो चुकी थी, जिनकी नीलामी की गई है. सामान की नीलामी से प्राप्त कुल 1,68000 रुपये प्राप्त हुए हैं. इसके साथ ही सामान को खरीने वाले कॉन्ट्रेक्टर को 18 प्रतिशत जीएसटी चुकाना होगा. ऑक्शन में अर्जित हुई धनराशि को अस्पताल प्रबंधन ने प्रदेश सरकार के खाते में डाल दिया है.

Intro: उत्तराखंड के सबसे बड़े सरकारी दून मेडिकल कॉलेज की महिला विंग में कंडम हो चुके पुराने सामान की नीलामी की गई। दून महिला अस्पताल परिसर में काफी सारा ऐसा पुराना सामान पड़ा हुआ था जो इस्तेमाल के लायक नहीं था और जिसकी मियाद 10 साल से ऊपर हो चुकी थी। नियम के तहत ऑक्शन में अर्जित हुए धन को अस्पताल प्रबंधन ने सरकार के खाते में डाल दिया है


Body:दून मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक डॉ के के टम्टा के मुताबिक पुराने सामान के ऑक्शन और कंडमनेशन के कुछ नियम होते हैं, उन नियमों के तहत कोई भी सामान 10 साल से पहले कंडम नहीं माना जा सकता है इसके अलावा यह भी सुनिश्चित किया जाता है कि नीलामी के दौरान उसकी मूल कीमत कितनी थी। दून महिला अस्पताल फर्नीचर, बेड, कूलर, कुर्सियां, स्ट्रेचर,पंखे आदि काफी सामान 10 साल की मियाद पूरी कर चुके थे और कंडम अवस्था में थे, जिनकी नीलामी की गई है। बोली दाताओं ने एक लाख पचास हजार रुपये में न्यूनतम बोली लगाई, जबकि पुराने सामान का ठेका 1,68000 रुपये में हुआ है। कॉन्टैक्टर को इसके साथ ही 18 प्रतिशत जीएसटी चुकाना होगा। ऑक्शन में अर्जित हुए धन को अस्पताल प्रबंधन ने सरकार के अकाउंट में डाल दिया है। सभी प्रक्रिया नियमानुसार करते हुए पुराने सामान से अर्जित धन को सरकार के खाते में डाल दिया है क्योंकि इस धन का उपयोग दून मेडिकल कॉलेज नहीं कर सकता है ।
बाइट डॉक्टर केके टम्टा, मेडिकल सुपरिटेंडेंट ,दून मेडिकल कॉलेज।


Conclusion:गौरतलब है कि बीते सोमवार को दून महिला अस्पताल में कंडम हो चुके पुराने सामान की नीलामी की गई जिसमें बोली दाताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था। दून मेडिकल कॉलेज को इसकी एवज में ₹168000 प्राप्त हुए हैं जिसको सरकार के खाते में डाल दिया गया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.