डोईवाला: कोतवाली थाना क्षेत्र के मिस्सरवाला में नाबालिग के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक बुजुर्ग (64 वर्ष) आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस आरोपी का पुराना रिकॉर्ड भी खंगाल रही है.
आरोप है कि मिस्सरवाला में एक बुजुर्ग (64 वर्षीय) ने नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार किया. पुलिस ने बताया कि डोईवाला कोतवाली में पीड़िता के पिता ने तहरीर दी है, जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी नाबालिग बेटी के साथ मिस्सरवाला निवासी विजय पुत्र अमर सिंह ने बलात्कार किया है.
ये भी पढ़ें: देहरादून के सनसनीखेज डबल मर्डर का खुलासा, अवैध संबंध और लेनदेन को लेकर दंपति की हत्या
पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 363, 376, और पॉक्सो एक्ट की धारा 56 के तहत मामला दर्ज किया है. डोईवाला एसएसआई राज विक्रम पंवार ने कहा आरोपी का पुराना रिकॉर्ड भी देखा जा रहा है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.