ETV Bharat / state

रामदेव पर कार्रवाई की मांग को लेकर 18 जून को IMA के डॉक्टरों की हड़ताल, बंद रहेगी OPD - IMA doctors strike latest news

18 जून को IMA के सभी डॉक्टर्स हड़ताल पर रहेंगे. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

doctors-of-ima-will-strike-on-june-18-for-3-demands-including-action-on-baba-ramdev
IMA के 18 जून को डॉक्टर्स करेंगे हड़ताल
author img

By

Published : Jun 14, 2021, 4:06 PM IST

देहरादून: योग गुरु बाबा रामदेव की ओर से एलोपैथी के खिलाफ दिए गए विवादित बयान का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. बाबा के विवादित बयान समेत अपनी दो अन्य मांगों को लेकर 18 जून को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) से जुड़े सभी डॉक्टरों ने राष्ट्रीय स्तर पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताने का निर्णय लिया है. जिसे लेकर आईएमए उत्तराखंड से जुड़े डॉक्टरों ने भी तैयारियां तेज कर दी हैं.

ईटीवी भारत से बात करते हुए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की एग्जीक्यूटिव कमेटी के सदस्य और देहरादून के जाने-माने न्यूरो सर्जन डॉ महेश कुरियाल ने बताया कि 18 जून का विरोध प्रदर्शन तीन मुख्य बिंदुओं को लेकर है. इसमें बाबा रामदेव की ओर से एलोपैथी चिकित्सा को लेकर दिए गए विवादित बयान पर कार्रवाई एक अहम मुद्दा है. इसके साथ ही परिजन की अस्पताल में मृत्यु होने पर तीमारदारों का मेडिकल स्टाफ के प्रति आक्रमक रवैया और मेडिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के कठिन प्रावधानों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.

पढ़ें- इंदिरा हृदयेश की अंतिम यात्रा में पहुंचे हरीश रावत और देवेंद्र यादव, दी श्रद्धांजलि

गौरतलब है कि 18 जून को सुबह 8 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से जुड़े सभी अस्पतालों में ओपीडी बंद रहेगी. इसके साथ ही इन सभी बिंदुओं को लेकर जिला अधिकारी या संबंधित जनप्रतिनिधि के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा.

देहरादून: योग गुरु बाबा रामदेव की ओर से एलोपैथी के खिलाफ दिए गए विवादित बयान का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. बाबा के विवादित बयान समेत अपनी दो अन्य मांगों को लेकर 18 जून को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) से जुड़े सभी डॉक्टरों ने राष्ट्रीय स्तर पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताने का निर्णय लिया है. जिसे लेकर आईएमए उत्तराखंड से जुड़े डॉक्टरों ने भी तैयारियां तेज कर दी हैं.

ईटीवी भारत से बात करते हुए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की एग्जीक्यूटिव कमेटी के सदस्य और देहरादून के जाने-माने न्यूरो सर्जन डॉ महेश कुरियाल ने बताया कि 18 जून का विरोध प्रदर्शन तीन मुख्य बिंदुओं को लेकर है. इसमें बाबा रामदेव की ओर से एलोपैथी चिकित्सा को लेकर दिए गए विवादित बयान पर कार्रवाई एक अहम मुद्दा है. इसके साथ ही परिजन की अस्पताल में मृत्यु होने पर तीमारदारों का मेडिकल स्टाफ के प्रति आक्रमक रवैया और मेडिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के कठिन प्रावधानों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.

पढ़ें- इंदिरा हृदयेश की अंतिम यात्रा में पहुंचे हरीश रावत और देवेंद्र यादव, दी श्रद्धांजलि

गौरतलब है कि 18 जून को सुबह 8 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से जुड़े सभी अस्पतालों में ओपीडी बंद रहेगी. इसके साथ ही इन सभी बिंदुओं को लेकर जिला अधिकारी या संबंधित जनप्रतिनिधि के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.