देहरादून: योग गुरु बाबा रामदेव की ओर से एलोपैथी के खिलाफ दिए गए विवादित बयान का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. बाबा के विवादित बयान समेत अपनी दो अन्य मांगों को लेकर 18 जून को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) से जुड़े सभी डॉक्टरों ने राष्ट्रीय स्तर पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताने का निर्णय लिया है. जिसे लेकर आईएमए उत्तराखंड से जुड़े डॉक्टरों ने भी तैयारियां तेज कर दी हैं.
ईटीवी भारत से बात करते हुए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की एग्जीक्यूटिव कमेटी के सदस्य और देहरादून के जाने-माने न्यूरो सर्जन डॉ महेश कुरियाल ने बताया कि 18 जून का विरोध प्रदर्शन तीन मुख्य बिंदुओं को लेकर है. इसमें बाबा रामदेव की ओर से एलोपैथी चिकित्सा को लेकर दिए गए विवादित बयान पर कार्रवाई एक अहम मुद्दा है. इसके साथ ही परिजन की अस्पताल में मृत्यु होने पर तीमारदारों का मेडिकल स्टाफ के प्रति आक्रमक रवैया और मेडिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के कठिन प्रावधानों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.
पढ़ें- इंदिरा हृदयेश की अंतिम यात्रा में पहुंचे हरीश रावत और देवेंद्र यादव, दी श्रद्धांजलि
गौरतलब है कि 18 जून को सुबह 8 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से जुड़े सभी अस्पतालों में ओपीडी बंद रहेगी. इसके साथ ही इन सभी बिंदुओं को लेकर जिला अधिकारी या संबंधित जनप्रतिनिधि के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा.