ऋषिकेश: एम्स की इंटर्न कोरोना संक्रमित युवती शुक्रवार को स्वस्थ होकर घर लौट गई है. एम्स निदेशक प्रोफेसर रविकांत ने बताया कि एम्स फ्रंट लाइन हेल्थ केयर वर्करों की सुरक्षा के साथ-साथ मरीजों की देखभाल के लिए हमेशा से वचनबद्ध और तत्पर है. वहीं, इंटर्न युवती ने एक वीडियो के जरिए लोगों को संदेश दिया.
करीब एक महीने पहले ये युवती कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. इसके बाद उसे एम्स में भर्ती किया गया. ठीक होने के बाद उसका फिर टेस्ट किया गया. दो बार टेस्ट नेगेटिव आने के बाद शुक्रवार को एम्स की इस इंटर्न को घर जाने की इजाजत मिल गई. बताया जा रहा है कि इंटर्न युवती, नर्सिंग ऑफिसर्स और कोविड पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आई थी, जिससे वो भी संक्रमित हो गई थी. इंटर्न ने बताया, कि पूरे 1 महीने की लड़ाई के बाद वो पूरी तरह से स्वस्थ हो गई है और उसे संस्थान से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं, एम्स के चिकित्सकों और अन्य स्टाफ ने युवती का फूलों से स्वागत भी किया.
ये भी पढ़ें: सरकार की 'बेरुखी' का शिकार आशा वर्कर, बिना 'सुरक्षा' के काम करने पर मजबूर
वहीं, इंटर्न युवती का कहना है, कि लोगों को कोरोना महामारी से डरने की कोई जरूरत नहीं है. बल्कि इससे सतर्क रहने आवश्यकता है. इस दौरान एम्स निदेशक डॉ. रविकांत ने बताया, कि एम्स में कार्यरत सभी चिकित्सकों को वो हर सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं, जिसकी उन्हें जरूरत है. एम्स के कोरोना योद्धा पूरी कर्मठता और ईमानदारी से अपने कर्तव्य को निभा रहे हैं.