ETV Bharat / state

कोरोना की रफ्तार के बाद डॉक्टरों की बढ़ी चिंता, लापरवाही न बरते की सलाह - कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की सलाह

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच डॉक्टरों की चिंता बढ़ गई है. डॉक्टरों ने लोगों से अपील की है कि वो कोरोना को लेकर लापरवाही न बरतें. क्योंकि कोरोना अभी गया नहीं है.

corona-
डॉक्टरों की बढ़ी चिंता
author img

By

Published : Mar 22, 2021, 1:29 PM IST

देहरादून: देश में एक बार फिर कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है. हालांकि उत्तराखंड में हालात अभी काफी काबू में हैं, लेकिन देश के अन्य शहरों में कोरोना की स्थिति को देखते हुए उत्तराखंड में डॉक्टर एक बार फिर अलर्ट हो गए हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों का बड़ा कारण कोरोना को लेकर बरती जा रही लापरवाही बताई जा रही है.

डॉक्टर बोले लापरवाही न बरतें.

कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद डॉक्टरों ने भी चिंता जताते हुए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के स्टेट सेक्रेटरी डॉक्टर डीडी चौधरी का कहना है कि लोगों को यह भ्रम नहीं होना चाहिए कि कोरोना चला जाएगा. यह संक्रमण कितने साल रहेगा इसको लेकर वैज्ञानिक भी कुछ नहीं कह पा रहे हैं. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन करना जरूरी है.

पढ़ें- 22 मार्च : विश्व जल दिवस, कोरोना महामारी के खिलाफ 'जनता कर्फ्यू' के एक साल

डॉक्टर चौधरी ने देहरादून के पलटन बाजार जैसी भीड़ भाड़ वाली जगह का उदाहरण देते हुए कहा कि लोग बाजार में मास्क पहनने में घोर लापरवाही बरत रहे हैं. कोरोना ने लोगों की जीवनशैली को भी बदला है. प्रदेश में मार्च 2020 में इस संक्रमण की शुरुआत हुई थी. इस दौरान लोगों के जीवन में काफी बदलाव आया. इस संक्रमण काल में अन्य बीमारियों में कमी आई है. जैसे रेस्पिरेट्री, एलर्जिक, न्यूरोलॉजिकल प्रॉब्लम और पेट की बीमारियों के मरीजों में कमी आई है. क्योंकि लोगों ने बाहर का जंक फूड खाना कम किया है. उन्हें कोरोना ने घर में रोटी खिलाना सिखा दिया है.

चिकित्सकों के मुताबिक इसी तरह की जीवन शैली लोगों को अपनानी चाहिए. ताकि लोग कोरोना के साथ जीना सीखें. बता दें कि बीते रोज राज्य में 2 माह के बाद 1 दिन में सबसे अधिक संक्रमित पाए गए हैं. रविवार को 11 जिलों में 137 लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं. बढ़ते मामलों के बाद चिकित्सकों ने लोगों से कोविड नियमों का पालन करने को कहा हैं.

सोमवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस कारण उनका आज से शुरू हो रहा तीन दिवसीय दिल्ली दौरा भी स्थगित हो गया है.

देहरादून: देश में एक बार फिर कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है. हालांकि उत्तराखंड में हालात अभी काफी काबू में हैं, लेकिन देश के अन्य शहरों में कोरोना की स्थिति को देखते हुए उत्तराखंड में डॉक्टर एक बार फिर अलर्ट हो गए हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों का बड़ा कारण कोरोना को लेकर बरती जा रही लापरवाही बताई जा रही है.

डॉक्टर बोले लापरवाही न बरतें.

कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद डॉक्टरों ने भी चिंता जताते हुए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के स्टेट सेक्रेटरी डॉक्टर डीडी चौधरी का कहना है कि लोगों को यह भ्रम नहीं होना चाहिए कि कोरोना चला जाएगा. यह संक्रमण कितने साल रहेगा इसको लेकर वैज्ञानिक भी कुछ नहीं कह पा रहे हैं. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन करना जरूरी है.

पढ़ें- 22 मार्च : विश्व जल दिवस, कोरोना महामारी के खिलाफ 'जनता कर्फ्यू' के एक साल

डॉक्टर चौधरी ने देहरादून के पलटन बाजार जैसी भीड़ भाड़ वाली जगह का उदाहरण देते हुए कहा कि लोग बाजार में मास्क पहनने में घोर लापरवाही बरत रहे हैं. कोरोना ने लोगों की जीवनशैली को भी बदला है. प्रदेश में मार्च 2020 में इस संक्रमण की शुरुआत हुई थी. इस दौरान लोगों के जीवन में काफी बदलाव आया. इस संक्रमण काल में अन्य बीमारियों में कमी आई है. जैसे रेस्पिरेट्री, एलर्जिक, न्यूरोलॉजिकल प्रॉब्लम और पेट की बीमारियों के मरीजों में कमी आई है. क्योंकि लोगों ने बाहर का जंक फूड खाना कम किया है. उन्हें कोरोना ने घर में रोटी खिलाना सिखा दिया है.

चिकित्सकों के मुताबिक इसी तरह की जीवन शैली लोगों को अपनानी चाहिए. ताकि लोग कोरोना के साथ जीना सीखें. बता दें कि बीते रोज राज्य में 2 माह के बाद 1 दिन में सबसे अधिक संक्रमित पाए गए हैं. रविवार को 11 जिलों में 137 लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं. बढ़ते मामलों के बाद चिकित्सकों ने लोगों से कोविड नियमों का पालन करने को कहा हैं.

सोमवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस कारण उनका आज से शुरू हो रहा तीन दिवसीय दिल्ली दौरा भी स्थगित हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.